Type Here to Get Search Results !

उगली धान खरीदी केन्द्र में भारी भ्रष्टाचार, खरीदी गई अमानक धान की बनाई जप्ति

उगली धान खरीदी केन्द्र में भारी भ्रष्टाचार, खरीदी गई अमानक धान की बनाई जप्ति

गोंडवाना समय संवाददाता अजय नागेश्‍वर को आपरेटर दिनेश ठाकरे ने दिया धमकी 


उगली। गोंडवाना समय।

केवलारी विकासखण्ड की उपतहसील उगली धान खरीदी केन्द्र में विगत दिनों से भारी अनियमितता बरती जा रही थी।


जहां शिकायत मिल रही थी कि आपरेटर दिनेश ठाकरे मनमानी तरीके से धान खरीदी केन्द्र वालों से सांठगांठ कर बाहरी धान खरीदी कर रहे है।

व्यापारियों की धान खपाने की जानकारी भी मिल रही थी। 

यह हमारा खरीदी केंद्र है यहां हमारी मर्जी चलती है हमें जो करना है करेंगे 


इस तरह की अनियमितता की जानकारी मिलने पर 1 फरवरी को जब गोंडवाना समय के संवाददाता अजय नागेश्‍वर के द्वारा समाचार प्रकाशन हेतु कवरेज किया जा रहा था तो उगली धान खरीदी केन्द्र में सोसायटी आपरेटर दिनेश ठाकरे द्वारा संवाददता के साथ अभद्रता की जाकर मारने पीटने धमकी भी दी गई।
            

वहीं दिनेश ठाकरे ने यह भी कहा कि यह हमारा खरीदी केंद्र है यहां हमारी मर्जी चलती है हमें जो करना है करेंगे।

उगली खरीदी केंद्र में हो रही अनियमितता व अमानक धान को खपाने के खेला को उजागर करने के लिये इसके पश्चात गोंडवाना समय के संवाददाता अजय नागेश्‍वर द्वारा एसडीएम केवलारी, कंट्रोल रूम भोपाल, सोसायटी फुड अधिकारी तिवारी, कलेक्टर कार्यालय सिवनी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से अनियमितता भ्रष्टाचार की जानकारी दी गई।

84 बोरे 29 क्विंटल अमानक धान तौल कर जप्ति बनाई गई 


उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के पश्चात जहां उगली खरीदी केंद्र में

तहसीलदार श्री कुवरलाल राऊत, खान पटवारी, गेडाम पटवारी संबंधित कर्मचारी मंडल अध्यक्ष एवं सोसायटी उगली कर्मचारियों की उपस्थिति में 84 बोरे 29 क्विंटल अमानक धान तौल कर जप्ति बनाकर सोसायटी आपरेटर के सुपुर्द की गई है। 

पुलिस थाना उगली में दी लिखित शिकायत 


खरीदी केंद्रो में अत्याधिक अनियमितता की जा रही है। उगली खरीदी केंद्र में आॅपरेटर दिनेश ठाकरे के द्वारा कहा गया मेरी मर्जी, यहां मेरा राज चलता है, मैं जैसी चाहूं वैसी धान खरीदूंगा।

इस तरह की लापरवाही व अनियमितता को उजागर करने पर वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को धमकाने के मामले में उगली खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर आॅपरेटर दिनेश ठाकरे की शिकायत गोंडवाना समय संवाददाता अजय नागेश्वर के द्वारा उगली पुलिस थाना में की गई है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.