Type Here to Get Search Results !

प्रतिष्ठा (नित्या) राय ने कक्षा दसवीं में सिवनी जिला में प्रथम व मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया

प्रतिष्ठा (नित्या) राय ने कक्षा दसवीं में सिवनी जिला में प्रथम व मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया

माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल ने जारी किया हाईस्कूल तथा हायर सेकण्डरी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम 56.81 प्रतिशत रहा

हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणामों में सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम 66.46 प्रतिशत रहा


सिवनी । गोंडवाना समय।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बुधवार 24 अप्रैल को माध्यमिक शिक्ष मण्डल भोपाल द्वारा जारी हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सिवनी जिले का परीक्षा परिणाम 56.81 प्रतिशत रहा है, जिले में दर्ज कुल 15160 परीक्षार्थियों में से


8580 उत्तीर्णं हुए हैं।
                 जिसमें से 4983 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 3488 ने द्वितीय श्रेणी तथा 109 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्णं की है। वहीं 2111 परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी। उन्होंने बताया कि मण्डल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय टॉप 10 सूची में जिले की दो छात्राऐं क्रमश: कुमारी प्रतिष्ठा राय ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां तथा कुमारी दीक्षा बिसेन ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ आॅठवां स्थान प्राप्त किया है।

संस्कार वैली पब्लिक स्कूल खैरा पलारी की छात्रा है कु. प्रतिष्ठा (नित्या) राय 

कु. प्रतिष्ठा (नित्या) राय पुत्री श्रीमती निधी नीलू राय ने कक्षा दसवीं में सिवनी जिला में प्रथम स्थान एवं मध्य प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया। प्रतिष्ठा राय ग्राम चंदनवाड़ा कला के प्रतिष्ठित नागरिक श्रीमती शकुन एवं श्री रामकुमार राय


की नातिन एवं डॉ प्रमोद राय, लालमणिन्द्र (लालू) राय जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिवनी एवं शैलेंद्र राय की भतीजी है तथा

संस्कार वैली पब्लिक स्कूल खैरा पलारी की छात्रा है बेटी की सफलता पर ग्राम चंदनवाड़ा कला एवं समस्त पलारी क्षेत्र गौरान्वित है।

 दीक्षा बिसेन ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ आॅठवां स्थान प्राप्त किया 


प्रदेश स्तरीय टॉप 10 सूची में जिले की दो छात्राऐं क्रमश: कुमारी प्रतिष्ठा राय ने 97.60 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां तथा कुमारी दीक्षा बिसेन ने 97.40 प्रतिशत अंकों के साथ आॅठवां स्थान प्राप्त किया है।वहीं जिला स्तरीय टॉप 03 सूची में शासकीय हाई स्कूल उगली की कुमारी भारती ठाकरे ने 96.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, दीपज्योति हाई स्कूल केवलारी की कुमारी सिमरन सोनी ने 96 प्रतिशत अंक साथ द्वितीय स्थान, सिटी ऐंजिल पब्लिक स्कूल छपारा की कुमारी गुन अग्रवाल ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल बरघाट की कुमारी रिया परिहार, शासकीय हाईस्कूल उगली की कुमारी चारू बोपचे तथा शासकीय हाईस्कूल पीपरवानी की कुमारी सरस्वती गभने ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय-तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

सनाअंजुम खान ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया


इसी तरह मण्डल द्वारा जारी हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणामों में जिले का परीक्षा परिणाम 66.46 प्रतिशत रहा। हायर सेकण्डरी परीक्षा में दर्ज कुल 11953 परीक्षार्थियों में से 7914 परीक्षार्थी उत्तीर्णं हुए तथा 1685 परीक्षार्थी पूरक परीक्षा हेतु पात्र हुए हैं। उत्तीर्णं परीक्षार्थियों में से 5457 प्रथम श्रेणी में, 2450 द्वितीय श्रेणी में तथा 7 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्णं हुए हैं।
        मण्डल द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय टॉप 10 सूची में दो छात्रा क्रमश: जीवविज्ञान समूह 01 से कुमारी सनाअंजुम खान ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं गणित समूह से कुमारी मुनमुन राय ने 96.40 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश स्तरीय सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

जिला स्तरीय टॉप 10 सूची 

वहीं मण्डल द्वारा जारी जिला स्तरीय टॉप 10 सूची में कला संकाय से कुमारी श्रृति कश्यप ने 95.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम तथा कुमारी प्रीति राय ने 93.40 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गणित संकाय में कुमारी अंजली ठाकुर ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, कुमारी देवांशी पटले ने 95.80 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय तथा आशीष पंचेश्वर ने 95.40 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह वाणिज्य संकाय में आदि जैन ने 93.20 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम तथा प्रींस कौशल ने 92.40 अंक के साथ द्वितीय। कृषि संकाय से कुमारी रितिका पंचेश्वर ने 89.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम तथा गृह विज्ञान संकाय में कुमारी सदफ अंजुम ने 86 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं संबधित प्राचार्य, शिक्षकों को शुभकामनायें प्रेषित की है ?कि सभी ने अपने-अपने प्रयास अनुसार परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। उन्होंने जारी परीक्षा परिणाम में अनुत्तीर्ण तथा अपेक्षा अनुरूप कम अंक प्राप्त करने वाले? विद्यार्थियों से अपील की है कि वे हताश न हों और भविष्य में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने के लिये और अधिक प्रयास जारी रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.