Type Here to Get Search Results !

नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश मेरिट लिस्ट में प्रथम

नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल हाईस्कूल परीक्षा की प्रदेश मेरिट लिस्ट में प्रथम 

हाईस्कूल का 70.75 तथा हायरसेकेंडरी का 69.31 प्रतिशत रिजल्ट

दसवी के 6 तथा बारहवी के 8 विद्यार्थियों ने बनाया प्रदेश मेरिट लिस्ट में स्थान

बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित


सौरभ द्विवेदी, ब्यूरो चीफ
मंडला। गोंडवाना समय।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में जिले की अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
                


कक्षा दसवी की मेरिट लिस्ट में जिले के 6 तथा कक्षा बारहवी की मेरिट लिस्ट में जिले के 8 विद्यार्थी शामिल हैं। जिले में कक्षा दसवी का परीक्षा परिणाम 70.75 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवी का परीक्षा परिणाम 69.31 प्रतिशत रहा है। कक्षा बारहवी की परीक्षा में जिले में शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम 69.71 प्रतिशत तथा अशासकीय स्कूलों का 65.9 प्रतिशत रहा है। इस सफलता पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी विद्यार्थियों, पालक, शिक्षकगण तथा संबंधित अधिकारियों को बधाई प्रेषित की है।

 अनुष्का अग्रवाल ने साइंस में 100 प्रतिशत नंबर हासिल की 


हाईस्कूल की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल ने प्रथम, मंडला जिले के नैनपुर निवासी अनुष्का अग्रवाल ने 10 वीं की परीक्षा में 500 में से 495 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त किया है। खास बात ये है कि अनुष्का ने मैथ्स और साइंस में 100 प्रतिशत नंबर हासिल की है।

10 वीं छात्रों का सफलता प्रतिशत 68.02 तथा छात्राओं का सफलता प्रतिशत 73.09 रहा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडला जिले में कक्षा दसवी में कुल 13033 विद्यार्थी दर्ज थे जिनमें 6053 छात्र तथा 6980 छात्रा शामिल हैं। 5957 छात्र एवं 6933 छात्रा सहित कुल 12890 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में 9120 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 4052 छात्र एवं 5068 छात्राएं सम्मिलित हैं। 2012 छात्र और 3023 छात्राएं सहित 5035 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
            1982 छात्र तथा 2003 छात्रा सहित कुल 3985 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 58 छात्र एवं 42 छात्रा सहित कुल 100 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 1562 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता है जिनमें 702 छात्र तथा 860 छात्राएं शामिल हैं। 1203 छात्र तथा 1005 छात्राएं सहित 2208 विद्यार्थी कक्षा दसवी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में छात्रों का सफलता प्रतिशत 68.02 तथा छात्राओं का सफलता प्रतिशत 73.09 रहा है। 

12 वीं छात्रों का सफलता प्रतिशत 66.31 तथा छात्राओं का सफलता प्रतिशत 71.80 रहा

इसी प्रकार मंडला जिले में कक्षा बारहवी में कुल 10505 विद्यार्थी दर्ज थे जिनमें 4763 छात्र तथा 5742 छात्रा शामिल हैं। 4728 छात्र एवं 5713 छात्रा सहित कुल 10441 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिले में 7237 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 3135 छात्र एवं 4102 छात्राएं सम्मिलित हैं।
            1834 छात्र और 2829 छात्राएं सहित 4663 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 1291 छात्र तथा 1267 छात्रा सहित कुल 2558 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी तथा 10 छात्र एवं 6 छात्रा सहित कुल 16 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 1434 विद्यार्थियों को पूरक की पात्रता है जिनमें 661 छात्र तथा 773 छात्राएं शामिल हैं।
            932 छात्र तथा 838 छात्राएं सहित 1770 विद्यार्थी कक्षा बारहवी की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। हायरसेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में छात्रों का सफलता प्रतिशत 66.31 तथा छात्राओं का सफलता प्रतिशत 71.80 रहा है।

इन्होंने बढ़ाया मंडला जिले का गौरव

हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के परिणामों में मंडला जिले के 14 विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर प्रावीण्यता हासिल की है जिनमें कक्षा दसवी के 6 तथा बारहवी के 8 विद्यार्थी शामिल हैं।
                जानकारी के अनुसार हाईस्कूल की प्रदेश स्तरीय प्रावीण्य सूची में ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम नैनपुर की अनुष्का अग्रवाल ने प्रथम, खुशबू कुमारी ने चौथा, हिमांशु शोभावत ने सातवां, जय नाहटा ने आठवां तथा अनन्या पटेल एवं सेंट एलॉसियस पब्लिक स्कूल नैनपुर जोया फातिमा ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
            इसी प्रकार हायरसेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रदेश स्तरीय प्रावीण्यता सूची में कला समूह में उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की चेतना कछवाहा ने चौथा एवं मुस्कान कुशराम ने पांचवा स्थान हासिल किया। गणित समूह में कन्या उ.मा.वि. अंजनिया की सृष्टि दुबे ने सातवा एवं हायरसेकेंडरी स्कूल निवास की सुहानी दुबे ने नौवा स्थान हासिल किया।
                वाणिज्य समूह में ज्ञानज्योति नैनपुर की दिया कोटवानी ने दूसरा एवं भारतज्योति विद्यालय मंडला की अनादि कुसमारिया ने पांचवा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार जीव विज्ञान समूह में ज्ञानज्योति नैनपुर की प्रेक्षा राजपूत ने द्वितीय एवं मेहर कुरैशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आज होगा प्रावीण्यता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान

हाईस्कूल एवं हायरसेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में प्रदेश तथा जिले की प्रावीण्यता सूची मंह शामिल सभी विद्यार्थियों का कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा गुरूवार 25 अप्रैल 2024 को दोपहर 2:30 बजे से जिला योजना भवन में सम्मान किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े ने संबंधित विद्यार्थियों तथा उनके पालकों से निर्धारित समय में जिला योजना भवन में पहुंचने का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.