Type Here to Get Search Results !

आदिवासी युवती को शादी व नौकरी के लिये झांसा देकर 27 लाख ठगने वाला सूरजलाल तेकाम पुलिस के हत्थे चढ़ा

आदिवासी युवती को शादी व नौकरी के लिये झांसा देकर 27 लाख ठगने वाला सूरजलाल तेकाम पुलिस के हत्थे चढ़ा 

डूण्डासिवनी पुलिस ने किया कार्यवाही


सिवनी। गोंडवाना समय। 

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा, एसडीओपी सिवनी सुश्री पूजा पांडे के मार्गदर्शन में डूंडासिवनी पुलिस द्वारा युवतियों को शादी एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले युवक का पदार्फाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

420 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया 


पुलिस थाना डूंडासिवनी में दिनांक 12 मई 2024 को फरियादिया शिल्पा मर्सकोले ने रिपोर्ट किया था कि सूरजलाल टेकाम निवासी लालीमेटा, तहसील परसवाड़ा थाना रूपझर जिला बालाघाट ने शादी करने एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर उसके परिवार से आॅनलाइन एवं केस माध्यम से अलग-अलग समय में लगभग 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 208/2024 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

धोखाधड़ी करना स्वीकार किया

वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में टीम गठित कर फरार आरोपी सूरजलाल टेकाम पिता अम्मीलाल टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लीलामेटा ककई टोला थाना रूपझर जिला बालाघाट को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया जिससे धोखाधड़ी से प्राप्त किये पैसो से क्रय की गयी बुलेरो वाहन की आरसी, कीमत करीबन 13,75,000/- रुपये, बैहर में स्थित 1500 वर्ग फिट के प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात कीमत 5,70,000/- रुपये, एक नग मोबाइल कीमत करीब 10,000/- रुपये एवं 2,000/- रुपये नगद कुल जुमला सम्पत्ति की कीमत लगभग 19,57,000/- रुपये जप्त किया गया है।

19 लाख 57 हजार रुपये का मशरूका जप्त किया 

आरोपी सूरजलाल टेकाम पिता अम्मीलाल टेकाम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम लीलामेटा ककई टोला थाना रूपझर जिला बालाघाट (म. प्र.) को डूण्डासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपी के पास से जप्ति मशरुका के रूप में एक बुलेरो वाहन, बुलेरो वाहन की आरसी, कीमत करीबन 13,75,000/- रुपये, बैहर में स्थित 1500 वर्ग फिट के प्लाट की रजिस्ट्री के कागजात कीमत 5,70,000/- रुपये, एक नग मोबाइल कीमत करीब 10,000/- रुपये एवं 2,000/- रुपये नगद कुल जुमला सम्पत्ति की कीमत लगभग 19,57,000/- रुपये ।

इनका रहा सराहनीय योगदान 

युवतियों को शादी एवं नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले युवक का पदार्फाश कर आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त करने में डूण्डासिवनी पुलिस थाना के निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरी अर्पित भैरम, प्रआर. 366 शेखर बघेल, आर. 140 कृष्णकुमार भालेकर, आर. 611 संजय भलावी का सराहनीय कार्य रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.