लांझीगढ़ किले में अक्षय तृतीया आखातीज के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन
बालाघाट जिले में लांजीगढ़ का स्वर्णिम इतिहास
लांजी। गोंडवाना समय
प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी सर्व आदिवासी समाज लांजी के द्वारा अक्षय तृतीया आखातीज के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होना हैं, जिस संबंध में तैयारी को लेकर समाज की पूर्ववत बैठक हो चुकी हैं।
हम आपको बता दें कि आखातीज अक्षय तृतीया पाबुन पर्व कार्यक्रम लांझीगढ गोंडवाना विकास समिति एवं गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन के संयुक्त तत्वावधान में लांझीगढ किला परिसर में फड़ापेन गोंगो उण्डे गढ़ गोंगो बड़ादेव महापूजा आज 10 मई 2024 को आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में तिरूमाल रामचन्द्र नेताम जी राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा भारत की प्रमुख उपस्थिती में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
कार्यक्रम की रूपरेखा-
समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा में प्रात: 7 बजे से बुढ़ादेव, बुढ़ीमाई ठाना में कलश। स्थापना पश्चात सतरंगी ध्वजारोहण, खेरमाई ठाना, नाभीस्थल, लंजकाई दाई ठाना, लांझीकोट, कलीकंकाली ठाना में कलश स्थापना एवं पूजन, आमंत्रित सगाजनों का पंजीयन और स्वागत, रैली एवं नगर भ्रमण,750 दीये से सल्ले गांगरा बनाना, 365 कलश की स्थापना एवं दीप प्रज्जवलन बुढ़ादेव सुमरनी, स्वागत अभिनंदन, अतिथियों का उद्दबोधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोजन तथा 11 मई को प्रात: 7बजे कलश विसर्जन एवं देव शक्तियों की बिदाई एवं आभार व्यक्त व कार्यक्रम का समापन।
सगाजनों से उपस्थिति की अपील
उक्त कार्यक्रम में समस्त सगाजनो के उपस्थिति की अपील गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं आदिवासी समाज लांजी के अध्यक्ष दीनू उइके एवं लांझीगढ़ गोंडवाना विकास समिति के अध्यक्ष धनीराम इनवाती, सचिव अशोक मर्सकोले, उपाध्यक्ष श्रावण उइके, बिरजलाल मड़ावी, जीएसयू ब्लाक अध्यक्ष नरेश उइके, सचिव संदीप टेकाम, मनोज मड़ावी, देवेन्द्र पन्द्रे, दुर्गाप्रसाद पन्द्रे, डेविड उइके, अमन मर्सकोले, संजय टेकाम, नीता मर्सकोले, वर्षा उइके,सोनम मर्सकोले ने की है।