डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जयंती एवं बुद्धविहार शिलान्यास समारोह का हुआ आयोजन
भिककुनी शाकय धमदिना की विशेष उपस्थिति में हुआ समारोह
बरघाट। गोंडवाना समय।
5 मई 2024 को बुद्धा गार्डन राजीव गांधी स्टेडियम के सामने बरघाट जिला सिवनी में विश्व रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर जी की जयंती एवं बहुउद्देशीय बुद्ध विहार का शिलान्यास भिककुनी शाकय धमदिना की विशेष उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर बस स्टैंड से बुद्धा गार्डन तक वाहन रैली निकाले जाने के पश्चात बुद्ध विहार का शिलान्यास
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर, सद्गुरु रविदास, ज्योतिबाराव फुले, क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा, प्रदर्शनी सम्राट अशोक के छाया चित्रों के समक्ष दीप प्रजलन एवं माल्यार्पण बहुजन महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित नाटिकाओं का मंचन सोशल थीम पर आधारित गीत संगीत एवं नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियां महापुरुषों के जीवन चरित्र एवं सामाजिक मिशन पर वक्ताओं के उद्बोधन सभी आगंतुकों के लिए सामूहिक मैत्री-भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुजय भिककुनी शाकय धमदिना,
विधायक कमल मर्सकोले विधानसभा क्षेत्र बरघाट सहित आयोजक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।