विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लाड़ली बहना योजना की राशि 5000 रुपए तक बढ़ाने की माँग की
रतलाम/भोपाल। गोंडवाना समय।
सैलाना सीट से मध्यप्रदेश के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की माँग की है।
कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि एक ओर जहाँ महंगाई दिन ब दिन बढ़ती जा रही वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी दर भी बढ़ती जा रही है।
पत्र में उल्लेख किया कि महिलाओं के निजी जीवन में मूलभूत आवश्यकताओं की पूिर्त के लिए 1000 - 1200 रुपए बहुत कम होते है इसलिए लाड़ली बहना की राशि बढ़ाकर 5000 रुपए करने की माँग की।डोडियार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखे पत्र में तर्क दिया कि राशि बढ़ाने से महिलाएँ आत्मनिर्भर हो सकेगी वही उन पर आश्रित बच्चों का ठीक से पालन पोषण कर सकेगी।