प्रवेश द्वार का घटिया निर्माण करा रहा ठेकेदार और गांव के मजदूरों को नहीं मिल रहा काम
बकोड़ा सिवनी पंचायत में बाहर के मजदूरों से निर्माण कार्य करा रहा ठेकेदार
सिवनी/छपारा। गोंडवाना समय।
ग्राम पंचायतों में यह नियम है कि ग्राम पंचायत के मजदुर जिनका नाम जाब कार्ड पर दर्ज है। वहीं उस पंचायत में काम करेंगे लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है यह देखने के लिए आप बकोड़ा सिवनी पंचायत पहुंच सकते है। ऐसी स्थिति को देखते हुये जिला पंचायत सदस्य ललिता रावेन शाह उईके ने मजदूरों से पूछा की यह काम कौन करा रहे हैं तो उन्होने बताया कि यह काम पंचायत का है। वहीं इस कार्य को कोई भाजपा के युवा नेता अंकित तंतुवाय के द्वारा कराया जा रहा है।
ठेकेदारी प्रथा जनपद पंचायत छपारा में भाजपा सरकार में हो रही हावी
हम आपको बता दें कि पंचायत में प्रवेश द्वार बन रहा है। पंचायत ग्रामीण विकास की राशी है और इस कार्य को तेजी से किया जा रहा है कि किसी तरह जांच से बच सके ऐसे में आनन फानन ढंग से बनाया जा रहा है। आखिर क्यों छपारा ब्लॉक में ठेकेदारी प्रथा चरम पर है, क्या वजह है कि ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव ठेकेदारों के कठपुतली बने हुए हैं। जिला सीईओ क्या इस और ध्यान देंगे या ठेकेदारी प्रथा को रोकने के लिए काम की जांच कराएंगे।