चोरी के मामले में उगली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
किराना दुकान से चोरी किया सामान को उगली पुलिस ने किया बरामद
सिवनी जिले पुलिस थाना उगली अंतर्गत दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रार्थी गणराज कावरे निवासी सरंडी ने रिपोर्ट लेख कराया था कि घटना दिनांक 27 फरवरी 2024 की रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी की किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी लेमीनेशन मशीन, फिंगर प्रिंट डिवाईस, दो पेटी एलईडी बल्ब, तथा दुकान में रखा रेडमी कंपनी का पुराना मोबाईल एवं ड्राच में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 49/24 चारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने चोरी के मामले में आरोपी नवीन पिता राजेन्द्र कावरे उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया है।
जो ग्राम सरंडी पुलिस थाना उगली का निवासी है। क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और कहा है कि इससे उन्हें राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की सराहनीय कार्यशैली से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश
अपराध विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिवनी के दिशा निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी व चोरी गये मशरुका की पतासाजी के दौरान सीईआईआर पोर्टल तकनीकि सहायता से आरोपी का पता लगा कर आरोपी नवीन कावरे से प्रकरण में चोरी गया मशरूका लेमीनेशन मशीन, फिंगर प्रिंट डिवाईस, एक पेटी एलईडी बल्ब, तथा दुकान में रखा रेडमी कंपनी का पुराना मोबाईल एवं दुकान का ताला तोड़ने में उपयोग की गई लोहे की राड दिनांक 22 अगस्त 2024 को आरोपी से बरामद किया गया है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
बरामद मशरूका
मोबाईल, लेमीनेशन मशीन, फिंगर प्रिंट डिवाईस, एक पेटी एलईडी बल्ब, एक रेडमी कंपनी का पुराना मोबाइल।
सराहनीय कार्य
उगली पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी हुआ सामान बरामद किया है। इस मामले में थाना प्रभारी उगली उनि. सदानन्द गोदेवार, आर. 628 दीपक कावरे, 580 ताराचंद हरदे, 596 संदीप पंचतिलक द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।