दादा हीरा सिंह मरकाम ने निवारी में गोंडवाना चौक की स्थापना किया था, हम चौक में दादा हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा स्थापित करेंगे
नैनपुर। गोंडवाना समय।
सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश गोंड ने जानकारी देते हुये बताया कि गोंडवाना के स्वप्नदृष्टा महामानव, गोंडवाना समग्र विकास क्रांति के महानायक दादा हीरा सिंह मरकाम जी आदिवासी समाज को एकजुटता की पथ पर चलने के लिये संकल्प दिलाने जब नैनपुर की पावन माटी में अपने पग रखें थे त्यों हीं मंडला जिले का यह नैनपुर तहसील का वे सभी सीमावार गांवो में गोंडवाना आंदोलन की चमक सूर्य की रोशनी की भांति प्रकाशित होने लगी थी जिसके परिणाम स्वरूप आज हम सभी गोंडवाना को पढ़ रहें हैं, गोंडवाना की संस्कृति, विरासत और इतिहास को गढ़ रहें हैं। यहां तक समाज हित व विकास की बातें कर रहें।
गोंडवाना चौक के नाम से सतरंगी झंडा लहराया था
वहीं आदिवासी समाज में जीवित होने का अहसास कर रहें हैं। ये वहीं महापुरुष हैं, महामानव हैं जिनके कर कमलों और मुखार बिन्द से निकले ध्वनि ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में गोंडवाना आंदोलन प्रकाशमय किया हैं। जिसके फलस्वरूप हमारे पूर्वज और हम युवा हमारी आने वाली पीढ़ी के लिये गोंडवाना आंदोलन को मजबूत करने में गति दे रहे हैं। हमारी पुरखा संस्कृति, विरासत और इतिहास को सुरक्षित करने में आंदोलनरत है।
दादा हीरा सिंह मरकाम की दूरगामी सोच ने नैनपुर निवारी (मंडला नैनपुर मार्ग और नैनपुर पिंडरई मार्ग) में स्थित तिराहा में गोंडवाना चौक के नाम से सतरंगी झंडा लहराया था जो आज तक हम सभी जनजाति समुदाय लोग उसी चौक में गोंडवाना ध्वज फहराते आ रहे हैं।
गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन को गति मिलेगी
वह भूमि को सुरक्षित रखा गया हैं लेकिन अनेक कारणोंवश शायद उस स्थान में गोंडवाना के गौरवो, महापुरषों, इतिहास को आकार देने में हम नाकाम रहें हैं परन्तु अब हम यह प्रण और संकल्प लेते हैं कि जिस स्थान में पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी ने अपने हाथों से गोंडवाना चौक का निर्माण किया था, एक प्रतीक स्थापित किया था।
आज आवशयकता हैं उस निर्माणकर्ता को उस स्थान पर स्थापित कर भविष्य को सुरक्षित करना होगा। पेनजीवा दादा हीरा सिंह मरकाम जी की अहम भूमिका की यादगार में स्थापित प्रतिमा को आने वाली पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी को ऊर्जा देगा। जिससे गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन को गति मिलेगी इसलिये सगाजनों हम सभी मिलकर आज से संकल्प बद्ध रहें।
8 अगस्त को आयेगी गोंडवाना राज्य संकल्प यात्रा
चुकि गोंडवाना राज्य संकल्प यात्रा का आगमन 8 अगस्त 2024 को हमारे नैनपुर ब्लॉक की पावन धरा में होने जा रहा हैं और इसी यात्रा के बीच गोंडवाना चौक निवारी में पेन शक्तियों के द्वारा पेनजीवा दादा हीरासिंह मरकाम जी की प्रतिमा स्थापित करने गोंडवाना ध्वज स्थापित किया जायेगा।
जिसके अंतिम स्वरूप देने सम्पूर्ण गोंडवाना आंदोलन के सिपाहियो की जिम्मेदारी होंगी। हम 8 अगस्त 2024 से गोंडवाना के महामानव की प्रतिमा स्थापित होने 9 अगस्त 2025 तक हम यह कार्य को एक वर्ष के भीतर आकार देने के लिये संकल्पित रहेंगे।