डॉ. विश्वजीत मण्डल (बंगाली) के अवैध चिकित्सा अभ्यास के विरुद्ध शिकायत
डॉ बंगाली द्वारा बिना जाँच के इलाज, हाई पावर मेडिसिन का दुरुपयोग और अवैध आॅपरेशन
डॉ. बंगाली की डिग्री की जाँच कर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया
घंसौर/सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के कुडारी में डॉ. विश्वजीत मण्डल (बंगाली) द्वारा अवैध चिकित्सा अभ्यास किए जाने की शिकायत मिली है।
डॉ. बंगाली बिना जाँच के मरीजों का इलाज कर हाई पावर मेडिसिन का दुरुपयोग कर रहे हैं। पीड़ित सुखचैन यादव ने बताया कि डॉ. बंगाली ने बिना सहमति के उनका आॅपरेशन किया और 1,000 रुपये लिए। डॉ. बंगाली के पास डिग्री नहीं होने के बावजूद वे आसपास के क्षेत्रों के मरीजों का इलाज कर रहे हैं।
मानव जीवन से खेल रहा बंगाली डॉक्टर
शिकायत में कहा गया है कि डॉ. बंगाली द्वारा पथरी, रीसा का आॅपरेशन, महिला प्रसूती और अवैध रूप से मेडिसिन रखना जैसी गतिविधियाँ की जा रही हैं। इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर, चिकित्सा अधिकारी, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक और थाना प्रभारी से डॉ. बंगाली की डिग्री की जाँच कर उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।