धमेन्द्र बघेल व उसके परिवारजनों ने दलित परिवार पर किया जानलेवा हमला
अनुसूचित जाति वर्ग के जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया एवं उनके परिजनों पर प्राणघातक हमला
सिवनी। गोंडवाना समय।
अनुसूचित जाति वर्ग पर अन्याय, अत्याचार, शोषण, मारपीट के साथ साथ प्राणघातक हमला करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है।
ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया व उसके परिवारजनों पर प्राणघातक हमला करने का मामला सामने आया है।
तलबार व राड से हमला कर दिया लहुलुहान
हम आपको बता दे कि बंडोल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम दिघौरी निवासी अनुसूचित जाति वर्ग के जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया एवं उनके परिजनों पर धर्मेंद्र पिता चमरु बघेल, अनिल बघेल, अंगूरी बघेल और उनके रिश्तेदारों के द्वारा राड एवं तलवार से किया प्राण घातक हमला किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन डेहरिया और उनके परिजनों की जमीन पर धर्मेंद्र बघेल उनके परिजन और रिश्तेदार के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिस बात को लेकर नितिन डेहरिया के परिजनों द्वारा मना करने पर धर्मेंद्र बघेल और उनके परिजनों द्वारा राड एवं तलवार से हमला किया गया है।
दलित की जमीन पर कब्जा करने का कर रहे प्रयास
जिसमें करन सिंह डेहरिया को सर पर गंभीर चोट आई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में चल रहा है एवं जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया के भी साथ मारपीट किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करन सिंह डेहरिया की जमीन धर्मेंद्र बघेल की जमीन से लगी हुई है जिस पर धर्मेंद्र बघेल द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर प्रताड़ित किया जा रहा है।
धर्मेंद्र बघेल ने करनसिंह डहेरिया की जमीन पर मक्का रख लिया था जिसे उनके द्वारा मना करने पर धर्मेंद्र बघेल पिता चमरू बघेल अनिल बघेल अंगूरी बघेल एवं उनके रिश्तेदारों ने करनसिंह डेहरिया पर राड एवं तलवार से हमला कर दिया जिससे करन सिंह डेहरिया के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। जिस पर नितिन डेहरिया द्वारा घटनास्थल में बीच बचाव किया गया तो उन पर भी राड से प्राण घातक हमला किया गया। जिससे उन्हें भी गंभीर चोटें आई है।
बण्डोल पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं बण्डोल पुलिस थाना द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के परिवारजनों के साथ मारपीट करने के मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ साथ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
भूमाफिया एवं गुंडा प्रवृत्ति का है धर्मेंद्र बघेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र बघेल और उसके परीजन गुंडा प्रवृत्ति के हैं जिन्होंने ग्राम में अनुसूचित जाति वर्ग एवं अन्य लोगों की 8 से 10 एकड़ जमीन पर बलपूर्वक पैसे की दम पर एवं अपने रसूक का फायदा उठाकर ग्राम की ही चार-पांच लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया है।
पूर्व में भी वर्ष 2017 में इनके द्वारा करन सिंह डेहरिया के भाई पवन डेहरिया पर भी प्राण घातक हमले किए गए थे। जिस पर भी बंडोल पुलिस द्वारा इनकी परिजनों पर मामला पंजीबद किया था जिनका मामला जिला न्यायालय सिवनी में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उनके ही परिवार के बलराम बघेल अयोध्या बघेल की 5 से 6 एकड़ जमीन पर धर्मेंद्र बघेल अनिल बघेल ने कब्जा कर लिया है तथा ग्राम के ही रोहित यादव की जमीन पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
ग्राम के ही शैलेंद्र बघेल की जमीन पर भी इन्होंने कब्जा किया एवं गांव के निवासी शेरू रजक के साथ भी उन्होंने जमीन पर विवाद कर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अब करनसिंह डेहरिया की जमीन पर कब्जा कर प्रताड़ित कर रहा है जिसको लेकर झगड़ा एवं मारपीट की जा रही है।