Type Here to Get Search Results !

महिला सरपंच को यशवंत साहू ने गाली गलौच कर जातिगत रूप से अपमानित किया

 महिला सरपंच को यशवंत साहू ने गाली गलौच कर जातिगत रूप से अपमानित किया 

राजेश शर्मा पलारी पुलिस चौकी प्रभारी ने महिला सरपंच की शिकायत पर नहीं की कार्यवाही 

लोपा पंचायत की एससी वर्ग की महिला सरपंच ने उच्चाधिकारियों से कार्यवाही करने लगाई गुहार 


पलारी/केवलारी। गोंडवाना समय। 

मुख्यमंत्री हो चाहे पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी महिलाओं शिकायत पर गंभीरता के साथ साथ संवेदनशीलता का कितना ही पाठ पढ़ा लें, लेकिन राजेश शर्मा जैसे पलारी पुलिस चौकी प्रभारी एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालने वालों में शुमार माने जाते है।
            

बीते माह एक पलारी पुलिस चौकी के प्रभारी राजेश शर्मा के द्वारा आदिवासी युवती के साथ हुई सोशल मीडिया में घिनौनी हरकत पर समझौता करने का दबाव बनाते रहे फिर लगभग एक महिने बाद केवलारी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था।

पलारी पुलिस चौकी प्रभारी ने नहीं की कार्यवाही 


वहीं अब जनपद पंचायत केवलारी की ग्राम पंचायत लोपा की अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सरपंच के साथ सार्वजनिक रूप से पंचायत भवन में यशवंत साहू के द्वारा जातिगत रूप से अपमानित करने, गाली गलौच करने, धमकाने की शिकायत करे लगभग 20 दिन से ज्यादा हो चुके है लेकिन पलारी पुलिस चौकी प्रभारी राजेश शर्मा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
                वहीं इस मामले में जब राजेश शर्मा पलारी पुलिस चौकी प्रभारी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसी संबंध में जब केवलारी पुलिस थाना प्रभारी श्री चैन सिंह उईके को फोन लगाया गया था उन्होंने बताया कि हां इस संबंध में आवेदन आया है इसकी जांच की जा रही है, जांच के पश्चात ही वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।   

22 अक्टूृबर को यशवंत साहू ने अपमानित कर दिया था धमकी 


जातिगत गाली गलोच करने व अपमानित सोसल आडिट ग्राम सभा में किये जाने की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती प्रीता डेहरिया द्वारा न्याय व प्रकरण दर्ज करने की गुहार लगाई गई है।
          

 
श्रीमति प्रीता डेहरिया सरपंच ग्राम पंचायत लोपा तहसील केवलारी जो कि अनुसूचित जाति वर्ग में आती है। मनरेगा के अन्तर्गत सोसल आडिट दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को रखा गया था जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र के सैकडो लोगों की उपस्थिति थी और उस बैठक में ग्राम पंचायत सदस्य यशवंत साहू लोपा भी मौजूद थे। यशंवत साहू के द्वारा ग्राम सभा में उत्तेजित होकर सरपंच के साथ जातिगत रूप से गाली गलौच करते हुये अपमानित किया गया। 

23 अक्टूबर 2024 कोे पलारी पुलिस चौकी में महिला सरपंच ने दी थी शिकायत 


यशवंत साहू के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सरपंच श्रीमती प्रीता डेहरिया के साथ जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गाली गलौच की गई और जान से मारने की धमकी दी गयी। मौके पर बोधसिंग ठाकुर, भूपे ठाकुर, संतोष शुक्ला, जयराम ठाकुर, श्री चंद साहू, ईश्वरी ठाकुर ने देखा सुना एवं यशंवत साहू को समझाया लेकिन उसने किसी एक की भी कोई बात नहीं सुना। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस संबंध में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती प्रीता डेहरिया के द्वारा दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को पुलिस चौकी पलारी में लिखित शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। 

100 डायल भी नहीं पहुंची थी मौके पर 

ग्राम पंचायत भवन लोपा में 22 अक्टूबर 2024 कोे शासन के निदेर्शानुसार नोडल अधिकारी की उपस्थिती में विशेष ग्राम सभा का आयोजन रखा गया था। जिसमें ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी दौरान ग्राम के यशवंत साहू अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सरपंच को जातिगत, अमर्यादित, आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग गाली गलोच किया गया था। वहीं यशवंत साहू के द्वारा पूर्व में भी ग्राम सभा में इन तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति की जा चुकी है। इस संबंध में महिला सरपंच द्वारा तुरंत 100 डायल कर फोन किया किन्तु मौके पर कोई नहीं पहुच पाया था। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.