महलोंन में एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता एवं मड़ई मेला का हुआ आयोजन
जिले एवं अन्य जिलों से लगभग 45 टीमों ने हिस्सा लिया
कलारबांकी/सिवनी। गोंडवाना समय।
जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत महलोंन में प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी 8 नवंबर दिन शुक्रवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मड़ई मेले का आयोजन किया गया। जिसमे दुकानदार व्यापारियों एवं हमारे यदुवंशी भाईयों ने पूरे मड़ई मेले में कला का प्रदर्शन कर लोगो का मनमोहित किया।
जिसमें उपस्थित लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की एवं साथ में एक दिवसीय रात्रि कालीन कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले एवं अन्य जिलों से लगभग 45 टीमों ने हिस्सा लिया। ग्राम महलोंन कब्बड्डी प्रतियोगिता का शानदार 14 वां वर्ष है जो अविवादित रूप से संपन्न होते आ रहा है।
इस प्रतियोगिता में ग्राम के वरिष्ठ तिरु.अनेक लाल धुर्वे पूर्व प्रधान पाठक तिरु. शिवकुमार राय, तिरु. छिदामीलाल भलावी पूर्व जिला पंचायत सदस्य तिरु.झनकलाल धुर्वे पूर्व सोसायटी अध्यक्ष के संरक्षण में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई।
प्रथम पुरुष्कार उड़ेपानी सिवनी को सम्मानित किया गया
कब्बड्डी प्रतियोगिता का प्रथम पुरुष्कार उड़ेपानी (सिवनी) की टीम को दस हजार एक एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार न्यू गोंडवाना क्लब कोड़िया माल को सात हजार एक एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया एवं तृतीय पुरूस्कार न्यू स्टूडेंट क्लब कलारबांकी को पांच हजार एक एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। वहीं बेस्ट रेडर एवं बेस्ट केचर को शील्ड से सम्मानित किया गया।
कब्बड्डी खेल के प्रति युवाओं में उत्साह है जुनून है
कब्बड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित तिरु. गया प्रसाद कुमरे ने कहा कि ग्रामीण अंचल होने के बाद भी इतनी अधिक टीमों का आना एवं ज्यादा से ज्यादा अपने ही क्षेत्र की टीमों का भाग लेना इस बात का प्रमाण हैं कि अभी भी हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में भी कब्बड्डी खेल के प्रति युवाओं में उत्साह है जुनून है वह देखने लायक है।
आगे उन्होंने युवाओं से कहा कि खेलना ही नही है, आपको पढ़ना लिखना भी जरूरी है और पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है। उन्होंने इस आयोजन के लिए उन्होंने आयोजक समिति को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुये कहा कि आयोजन समिति के कारण हमारे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने का एवं छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला।
इनका रहा योगदान
इस कब्बड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की अहम भूमिका एच.एल.उईके डिवीजनल एसएलटी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिन्होंने राज्य स्तर तक निर्णायक की भूमिका निभाई है। इसके साथ में सभाचंद भलावी शिक्षक, घनश्याम कुसमे शिक्षक, रेखालाल विश्वकर्मा का योगदान रहा। वहीं कब्बड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन में ग्राम के युवा पवन धुर्वे जिला उपाध्यक्ष गोंगपा सिवनी, सुखाराम कुवेर्ती, गोविंद धुर्वे, गणेश पटेल, राजा भलावी, हीरालाल सैयाम, चंद्रप्रकाश सैयाम, सलमान खान का रहा।
इस आयोजन में मुख्य रूप से इनकी रहीं उपस्थिति
सर्व श्री रामशरण राय, देवेंद्र राय सरपंच ग्राम पंचायत महलोंन, गया प्रसाद कुमरे पूर्व जिला अध्यक्ष गोंगपा सिवनी, ईश्वर दयाल वरकड़े, कृष्ण कुमार धुर्वे सामाजिक कार्यकर्ता, टेकराम वरकड़े जिला पंचायत सदस्य, डॉ.मानक सिंह खुसराम जनपद सदस्य, विवेक राय, महेश मर्सकोले सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष सिवनी, पिंकी भरत इनवाती सरपंच ग्राम पंचायत कलारबांकी, नूरदयाल सैयाम सरपंच ग्राम पंचायत भाटीवाड़ा, राकेश राय उपसरपंच महलोंन, सियाराम भलावी, ओमप्रकाश मरावी, धर्मेंद्र इरपाचे, रामकुमार भलावी, आनंद कुवेर्ती, राजेश राय सहायक सचिव मेहलोंन, फरीद खान, शिवम यादव, शरीफ खान, लक्ष्मण उईके अन्य शामिल रहे।