बाघ संरक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित हुये डॉक्टर अखिलेश मिश्रा
गंगा-गंगा पुरस्कार से मुख्य वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा हुये सम्मानित
सिवनी। गोंडवाना समय।
रजनीश कुमार सिंह भा.व.से., उप संचालक, पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ प्रयागराज के पावन अवसर पर प्रयागराज कुंभ स्थल में आयोजित बाघ संरक्षण पर परिचर्चा में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी, मध्य प्रदेश में पदस्थ मुख्य वन्यजीव स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मिश्रा के द्वारा उपस्थित बाघ एव वन्यजीव प्रेमियों तथा संरक्षण कार्य में लगे अन्य प्रबुद्ध जनों को संबोधित किया गया।
अपना जीवन प्रकृति, जलवायु और पृथ्वी के संरक्षण में समर्पित करने वाले को मिलता है सम्मान
इस अवसर पर परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी और पूज्य साधवी भगवती सरस्वती जी ने बाघ संरक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डॉक्टर अखिलेश मिश्रा को गंगा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गंगा-गंगा पुरस्कार की स्थापना, ऋषिकेश स्थित, परमार्थ निकेतन आश्रम के आध्यात्मिक गुरु, संत एवं अध्यक्ष, परम पूज्य चिदानंद सरस्वती महाराज जी द्वारा ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए की गई जिन्होंने अपना जीवन प्रकृति, जलवायु और पृथ्वी के संरक्षण में समर्पित किया है।
यह पुरस्कार परमार्थ निकेतन त्रिवेणी पुष्प के इस अटूट विश्वास को प्रदर्शित करता है
यह पुरस्कार परमार्थ निकेतन त्रिवेणी पुष्प के इस अटूट विश्वास को प्रदर्शित करता है कि प्रकृति, देश और धरती माता की सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा है।
सन 2001 से पेंच टाइगर रिजर्व में पदस्त डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने इस सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाकुंभ के शुभ अवसर पर दिया गया यह पुरस्कार आध्यात्म और प्रकृति के बीच घनिष्ठ संबंध को दशार्ता है।
इस पुरस्कार का श्रेय पेंच टाइगर रिजर्व के अपने सभी साथियों को देते हुए डाक्टर अखिलेश मिश्रा ने कहा कि यह पुरस्कार न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे पेंच टाइगर रिजर्व के लिए बहुत बड़ा सम्मान है और साथ ही सदैव एक प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।