अमोदागढ़ में भी होगी आंचलिक लेडी फिल्म की शुटिंग
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मेबंर देवेन्द्र बोरकर व टीम ने किया स्थल का निरीक्षण
सिवनी। गोंडवाना समय।
वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आंचलिक लेडी फिल्म की शुटिंग मोगली की जन्म भूमि के इतिहास से सिवनी जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थ्ल व अमोदागढ़ में भी होगी।
उक्त जानकारी देते हुये वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के प्रमुख डॉ हीरा धुर्वे व वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मेंबर देवेन्द्र कुमार बोरकर ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अमोदागढ़ का चयन आंचलिक लेडी फिल्म की शुटिंग के लिये किया गया है।
अमोदागढ़ स्थल का निरीक्षण करने पहुंची टीम
इस संबंध में वानी फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मेंबर श्री देवेन्द्र कुमार बोरकर 28 जनवरी 2025 कोे अमोदागढ़ अपनी पूरी टीम के साथ शूटिंग स्थल का निरीक्षण करने के लिये पहुंचे। जहां पर प्राकृतिक वातावरण आंचलिक लेडी फिल्म के लिये टीम को पंसद आया है। अमोदागढ़ प्राकृतिक स्थल में आंचलिक लेडी फिल्म की शुटिंग के बहुत ही अच्छा स्थान रहेगा।
चार भाषाओं ने बनेगी आंचलिक लेडी फिल्म
वानी धुर्वे फिल्म के प्रोपाईटर व निर्माता डॉ हीरा धुर्वे ने बताया कि आंचलिक लेडी फिल्म चार भाषाओं मे हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ बन रही है जो राष्ट्रीय स्तर की फिल्म है। आंचलिक लेडी फिल्म की शुटिंग के लिये वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सभी सदस्यों एवं फिल्म निमार्ता के द्वारा शूटिंग के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है।