Type Here to Get Search Results !

समलैंगिग प्यार का पति को था शौक, पत्नि पर जुल्म और दहेज मांगने का मामले में पहुंचा जेल

समलैंगिग प्यार का पति को था शौक, पत्नि पर जुल्म और दहेज मांगने का मामले में पहुंचा जेल 

सिवनी के कबाड़ी परिवार के सदस्य सहित अन्य पर हुआ प्रकरण दर्ज 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

सिवनी का एक कबाड़ी का व्यापार करने वाले एक परिवार के सदस्य के शौक ने उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
                


कबाड़ी परिवार के सदस्य ने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दिया। तीन तलाक दिया और तो और अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दिया। इसकी मदद करने वाले मां-बाप और दोनों चाचियों को जमानत पर रिहा किया है।

पुलिस ने अपराध पंजीबध्द किया 

बताया जाता है कि सिवनी निवासी जोहरा खान पति इस्माइल उम्र लगभग 24 वर्ष अपनी माँ के साथ थाना आई और एक लिखित आवेदन जोहरा के पति इस्माइल खान एवं ससुराल पक्ष में ससुर लियाकत खान, सास कशिश खान, चाची सास नूर खान, मौसीन खान द्वारा दहेज की माँग कर शारीरिक मानसिक रूप से प्रताडित करने, जान से मारने की धमकी देने व पति इस्माइल खान द्वारा तीन तलाक दिये जाने के संबंध में शिकायत की थी।
                जिस पर पुलिस ने आवेदन पत्र के अवलोकन करने के बाद धारा 85, 296, 115(2), 351 (2), 3 (5) बी.एन. एस (विवाह पर अधिकार 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, धारा 4 मुस्लिम महिला का संरक्षण) अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। 

दहेज के लिये करते थे प्रताड़ित 

पीड़िता जोहरा ने बताया की मेरा निकाह मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार दि.-24/5/2024 को रॉयल लान सिवनी में संपन्न हुआ था। निकाह के 15 दिन बाद मेरा पति इस्माइल खान एवं ससुराल वाले सास, ससुर,दोनों चाची सास दहेज की माँग कर दहेज कम लायी है कहकर मेरे साथ झगड़ा विवाद किया करते थे तब मेरे मायके वालो ने ओवन, माइक्रोवेव, वासिंग मशीन और किचन का सामान मेरे ससुराल भेजे थे।

चैट की फोटो पति इस्माइल को दिखायी 

पत्नि जोहरा ने अपने पति को मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से चैट करते हुये देखी तब जोहरा ने अपने पति के मोबाइल को चैक किया तो उसमें जोहरा के पति द्वारा किसी लड़के के साथ अवैध समलैंगिक संबंध के गंदे-गंदे चैट पढ़ने को मिले उक्त चैट की फोटो जोहरा ने अपने मोबाइल से ले ली और अपने पति इस्माइल से इस संबंध में बात की तो वह मुकर गया। फिर जोहरा के द्वारा चैट की फोटो पति इस्माइल को दिखायी गई तब जाकर इस्माइल ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और कहा कि आगे से ऐसा नहीं करूंगा।

पूरे खानदान ने माफी मांगकर जोहरा को मायके से लाया था वापस 

पति की पोल खुलने के बाद उसने कहा कि मैं तुमसे शादी नहीं करना चाहता था, मेरे घर वालो ने तुमसे मेरी जबरदस्ती शादी कराये है। इस बात की पूरी जानकारी जब लगी तो जौहरा कोे परिवार वाले मायके लेकर आ गये। एक माह बाद उसका पति, सास, ससुर, चाचा ससुर, चाची सास आये और परिवार वालो से बात कर कहा कि अब ऐसा आगे नहीं होगा और जो हुआ है उसकी माफी मांगकर मुझे अपने साथ लेकर सिवनी आ गये।

अपनी ही पत्नि का अश्लील वीडियों बनाकर वायरल करने की दिया धमकी 

जोहरा ने बताया कि एक माह बाद जब ससुराल वालों ने माफी मांगकर मुझे लेकर आये तो पति के साथ कुछ दिन साथ में रहने के बाद हम दोनो पति पत्नि के बीच शारीरिक संबंध भी बने पर समलैंगिग इस्माइल ने अपनी ही पत्नी के साथ संबंध बनाते हुए चोरी-छिपे फोटो विडियो निकाल लिया। जिसकी जानकारी जोहरा को नही थी। वहीं फिर वाद-विवाद करके मारपीट भी किया और घर से निकल जाने को बोला और कहा कि यदि तू अपने पिता से यह सब बात बतायेगी तो मैं तेरे विडियो फोटो वायरल कर दूंगा।

तलाक, तलाक, तलाक बोलकर तलाक दे दिया 

मैं तुझे आज से अपनी पत्नी नहीं मानता तुझे तीन तलाक देता हूँ और तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर तलाक दे दिया और घर से निकल जाने को बोला पत्नि जौहरा ने जब अपने मायके में फोन से उक्त घटना की जानकारी दी तब उसके पिता, माँ, बड़े पापा, मौसी, भाई आये और ससुराल वालो से बातचीत करने की कोशिश किये तो उन्होंने मेरे मायके वालो से भी झगड़ा विवाद किया और मेरे पति ने मेरे मायके वालो के सामने कहा कि मैने तुम्हारी लड़की को तीन तलाक दे दिया है।

सास, ससुर, दोनों चाची सास को थाने से जमानत पर रिहा किया गया 

कबाड़ी परिवार सदस्य पत्नी पर जुल्म करने और दहेज व अन्य मामलों में जेल की हवा खा रहा है। पुलिस ने कार्यवाही कर प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 173 बी एन एस एस के तहत धारा  85, 296, 115 (2) 351 (2) 1, 3 (5), दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961, मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकार का संरक्षण) अधिनियम, 2019 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पति को जेल भेजा गया है। साथ ही सास, ससुर, दोनों चाची सास को थाने से जमानत पर रिहा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.