अखिल भारतीय गोडवाना पार्टी के नाम से पुजारी धुर्वे द्वारा लगाई गई याचिका खारिज
झमकलाल सरयाम व पुजारी धुर्वे पर कार्यवाही करने कलेक्टर व एसपी से कार्यवाही की मांग
स्व. मनमोहनन बट्टी की पार्टी तोड़ कर समाज के लोगो को एवं पार्टी कार्यकर्ताओ को गुमराह कर रहे है
हाईकोर्ट में दिनांक 21 दिसंबर 2023 को लगाई गई याचिका हुई निरस्त
छिदवाड़ा। गोंडवाना समय।
स्वघोषित राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरयाम एवं राष्ट्रीय महासचिव पुजारी धुर्वे पर कानूनी कार्यवाही करने पार्टी ने एसपी, कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं छिंदवाडा अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी से 06 वर्षों से निष्कासित छिदवाड़ा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री झमकलाल सरयाम व अन्य पूर्व निष्कासित व्यक्तियों पर दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही करने की मांग भी किया है।
अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने 15 फरवरी 2025 को महत्वपूर्ण विषय पर प्रेस क्लब भवन छिंदवाड़ा में प्रेसवार्ता आयोजित कर श्री सुखराम बौद्ध ने कहा कि मैं अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी का निर्वाचित पदाधिकारी पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं एवं वर्तमान में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्यरत हूं। जयपाल उइके प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी मध्य प्रदेश ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि पार्टी का पंजीकृत राष्ट्रीय कार्यालय 263, राहुल नगर, कोलार रोड, भोपाल म0प्र0 है। पार्टी के समस्त कार्यकलाप इसी पते व पार्टी का प्रदेश कार्यालय एफ 91/33, तुलसी नगर, भोपाल म०प्र० से संचालित है।
धोखाधड़ी व गुमराह किया गया
उन्होने जानकारी देते हुये बताय कि पूर्व से निष्कासित सदस्य झमकलाल सरयाम पिता श्री बादल सरयाम मूल निवासी, ग्राम पुलपुलडोह, पोस्ट कढ़या, तहसील बिछुआ, जिला छिंदवाड़ा (म0प्र) वर्तमान पता गोंडवाना कैम्पस, विकास नगर, विवेकानन्द कालोनी, जिला छिंदवाड़ा (म0प्र) 480001 का रहने वाला है।
जिसने हमारी पार्टी के संविधान एंव दस्तावेजो आदि जिस पर मेरे हस्ताक्षर एंव सील (मुद्रा) अंकित है का धोखे से कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर भारत निर्वाचन आयोग में स्वंय को स्वघोषित राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने में उपयोग किया गया। इस प्रकार यह धोखाधड़ी एंव निर्वाचन आयोग तथा प्रदेश की जनता एवं जिला प्रशासन को गुमराह करने का कृत्य इनके द्वारा किया गया है।
भोपाल पुलिस थाना, छिंदवाड़ा कलेक्टर व एसपी से की गई शिकायत
जिसकी शिकायते पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग व पुलिस तथा जिला प्रशासन को की गई है। इसके साथ ही धारा 12, धारा 12 (अ) इत्यादि पार्टी के दस्तावेज संविधान पर मेरे हस्ताक्षर एंव सील मुद्रा से प्रमाणित प्रतियां को दोबारा स्वंय को राष्ट्रीय अध्यक्ष झमकलाल सरयाम, राष्ट्रीय महासचिव पुजारी धुर्वे द्वारा फर्जी एंव कूटरचित दस्तावेज एवं हस्ताक्षर कर जमा किये गये है, जिसकी शिकायत पूर्व में संबधित थाना कमला नगर भोपाल में, एवं जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन कार्यालय छिदवाड़ा एवं पुलिस अधीक्षक छिदवाड़ा को की गई है।
पार्टी का आडिट प्रति वषार्नुसार किया जा रहा है
वही पार्टी का पंजीकृत कार्यालय 263, राहुल नगर, कोलार रोड, भोपाल से पार्टी का संचालन किया जाता है। इसी पते पर पत्र व्यवहार निर्वाचन के समस्त दस्तावेज का आदान-प्रदान किया जाता है। पार्टी का पंजीयन क्रमांक- 56/72/2009/1, पार्टी का पेन कार्ड, पार्टी का आडिट प्रति वषार्नुसार किया जा रहा है, पार्टी का बैंक खाता भोपाल में संचालित है। एवं कन्ट्रीब्यूषन रिर्पोट आर्डिट रिपोट 06 वर्ष का निर्वाचन कार्यालय में जमा है। जो वर्तमान में निर्वाचन की बेवसाईट पर दिख रहा है।
सदस्यता शुल्क, सहयोग राशि, चंदा का गबन किया गया
झमकलाल सरयाम ने सदस्यता शुल्क में गबन किया है। इसके साथ ही अर्नगल ब्यान दिये जिसके कारण पार्टी से बाहर किया गया था। छिदवाड़ा जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष, झमकलाल सरयाम को प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपने पत्र क्र.85/15/07/2023 दिनाँक 15 जुलाई 2023 से पार्टी विरोधी गतिविधियां, वित्तीय अनिमिताए जैसे- जिले के सदस्यों की सदस्यता शुल्क राशी, कार्यक्रम के आयोजन हेतु एकत्रित किया गया चंदा अन्य लोगो द्वारा दिये गये सहयोग राशी आदि का हिसाब ना देकर और वही पार्टी के पंजीकृत बैंक खाते में जमा न करते हुये, स्वयं ही उक्त राशी का उपयोग करके पार्टी के नाम से एकत्रित की गई राशी का गबन किया गया है।
जनता व कार्यकर्ताओं के साथ छलावा एवं धोखाधड़ी किया गया
इसके साथ ही झमकलाल सरयाम द्वारा स्वयं बोगस सदस्यता शुल्क पंजी छपवाकर उससे धनराशी एकत्रित की जाकर स्वयं ही उपयोग करना, जिससे क्षेत्र की जनता एंव कार्यकर्ता के साथ छलावा एवं धोखाधड़ी की जा रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में अनर्गल आरोप लगाने के कारण 06 वर्षो के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया था। श्री सुखराम बौद्ध ने पत्रकार वार्ता में बताया कि म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर अखिल भारतीय गोडवाना पार्टी के नाम से लगाई गई याचिका पुजारी धुर्वे की हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका निरस्त हो गई है।
झमकलाल सरयाम किसी दूसरी पार्टी के सम्पर्क में है
श्री सुखराम बौद्ध ने पत्रकार वार्ता में बताया कि म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर में अ.भा.गो.पार्टी के नाम से एवं जिला एवं सत्र न्यायालय छिदवाड़ा में वर्तमान में प्रकरण विचाराधीन है। ऐसी स्थिति में माननीय न्यायालय के प्रकरण निराकरण तक पार्टी स्तर पर ऐसी कोई भी गतिविधि कार्यकलाप या आयोजन किया जाना विधिविरुद्ध है एवं न्यायालय का अपमान है।
इसके साथ ही अ.भा.गो. पार्टी के नाम से कार्यक्रम में जिन अथितियों को आमंत्रित किया जा रहा है, वह पूर्व में पार्टी को छोड़कर अन्य दलो में कार्य कर रहे है जिससे प्रतित होता है की झमकलाल सरयाम किसी दूसरी पार्टी के सम्पर्क में है और असली स्व. मनमोहनन बट्टी की पार्टी तोड़ कर समाज के लोगो को एवं पार्टी कार्यकर्ताओ को गुमराह कर रहे है।