उदयपुर जलाशय के गहरीकरण की मांग को लेकर जनसुनवाई में पहुंचे किसान
पानी को लेकर किसान, ग्रामीण व मवेशी भी है परेशान
घंसौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत लुटमरा के ग्राम पिपरिया का है मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
आदिवासी विकासखंड घंसौर के ग्राम पंचायत लुटमरा के ग्राम पिपरिया में स्थित उदयपुर जलाशय का गहरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणजन लगभग 100 किलोमीटर दूर से जिला मुख्यालय सिवनी कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में पहुंचे।
जहां पर किसानों ने उदयपुरा जलाशय में पानी की कमी होने के कारण ग्रामीणों को होने वाली पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर को अवगत कराते हुये कहा कि जलाशय का पानी सूख गया है। जिसके कारण गांव के किसान व मवेशी पानी के लिये परेशान है।
तालाब गहरीकरण में गांववासी मदद करने को है तैयार
वहीं गांव का जल स्तर पर भी नीचे जाने के कारण पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं ऐसी स्थिति में यदि उदयपुर जलाशय का गहरीकरण कार्य किया जाता है तो इसके लिये ग्रामीणजन भी मदद करने को तैयार है।