नहरों को क्षतिग्रस्त तथा पानी को रोकने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय
ग्रामवार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना को लेकर जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
अंतिम छोर तक के किसानों को सिंचाई के लिए सुविधाजनक रूप से पानी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना को लेकर मंगलवार 25 फरवरी को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन एवं विधायकगण श्री दिनेश राय एवं रजनीशसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई।
अनाधिकृत रूप से नहरों से मोटर द्वारा पानी लेने वाले किसानों पर वैधानिक कार्यवाही का निर्णय
बैठक में जल उपभोक्ता संथा के पूर्व अध्यक्षों तथा किसान प्रतिनिधियों एवं जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ एवं मैदानी अमले की उपस्थिति में ग्रामवार सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की कार्ययोजना पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्व सहमति से आगामी 15 दिवस का दिन प्रतिदिन आधार पर ग्रामवार कैलेंडर जारी करते हुये निर्धारित तिथि पर संबंधित ग्राम में पानी पहुंचाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये गये। इस दौरान अनाधिकृत रूप से नहरों से मोटर द्वारा पानी लेने वाले किसानों, नहरों को क्षतिग्रस्त करने वाले व्यक्तियों तथा पानी को रोकने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्यवाही कराने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य अभियंता श्री अशोक डेहरिया, पेंच एस. ई. श्रीमती कुमकुम कौरव, जल संसाधन मंडल सिवनी के एस. ई. श्री अंब्रिस श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री श्री विनोद कुमार उइके, कार्यपालन यंत्री व्ही. पी. चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सिंचाई के लिए ग्रामवार जारी कैलेंडर
मुख्य अभियंता श्री अशोक डहेरिया द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पेंच व्यपवर्तन परियोजना अंतर्गत बखारी शाखा नहर में शामिल कपुर्दा, सर्रा, सुरजना, माचीवाडा, सलकनी, बिलिंदा, बींझावाड़ा, हथनापुर, पिपरिया, सिंगोड़ी, सिमरिया, मुंगवानीखुर्द, मुंगवानीकला, कन्हरगांव, जाम, जैतपुरखुर्द, सापापार, चौड़ा, बाधी, गाडरवाड़ा, दिघोरी, चंदौराकला, चंदौरीखुर्द, बंधा, बिहरिया, कोड़िया, गंगेरूआ, नंदनी, औरिया रायत, जमुनिया, पिपिरया, समनापुरमाल, समनापुर रैयत, जरौंदा, सागर, पोतलपानी, लामटा, बखारी में सतत पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। शेष ग्राम बांकी, जुरतरा, जुझारपुर, मोठार एवं रामगढ में 05 मार्च से 15 मार्च तक पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इसी तरह सिवनी शाखा नहर के समसवाड़ा, घोरावाडी, खमरियाखुर्द, कोहका, सुकरी, कमकासुर, ठरका, मैनपार, पीपरडाही, चारगांव, जमुनिया, बिनेकी, फुलारा, करहैया, कारीरात, संगई, गंगई,लखनवाडा, कोनियापार, पिंडरई, भंडारपुर, गुंदरई, आमाकोला, चांवडी, पलारी, सिमरिया, फरेदा, मरझोर, बम्होडी, परतापुर, लोनिया ग्रामों में जलापूिर्त जारी है। डी -01 वितरण एवं डी-2 वितरण के सभी ग्रामों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। डी - 03 के चोरगरठिया, भोंगाखेडा में पानी लगातार जारी है। वहीं गरठिया, राहीवाडा एवं बंडोल में 01 मार्च से 10 मार्च तक पानी उपलब्ध किया जायेगा। इसी तरह डी-04 में शामिल नगझर, बलपुरा, जमुनिया, बिहीरिया, सोनाडोंगरी एवं खामखरेली में जल प्रवाह जारी है।
इसी तरह भीमगढ़ बाईं तट नहर के जल उपभोक्ता संस्था सुनवारा, कुडारी, देवरी एवं बोथिया में शामिल ग्रामों में पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। जल उपभोक्ता संस्था ग्वारी अंतर्गत ग्राम सुकतरा, अहरवाड़ा, मोहगांव, थावरी, सांवरी , बिछुआ माल, बिछुआ रैयत, सुनझिरी, खापा, देहवानी, खैररांझी एवं सालीवाडा के कृषकों को द्वितीय पानी 28 फरवरी तक पहुंच जायेगा। इसी तरह जल उपभोक्ता संस्था छींदा के ग्राम सुनहरा, पुतर्रा, देहवानी, किनाची, दुधवारा, डूंगरिया, गुवरिया, कोहका, रायखेड़ी, चंदनखेड़ा, तेंदुआ, बक्शी, बबरिया, छींदा, कुसीर्पार, बिछुआ, पुंगार, सराई, मालनवाड़ा एवं केवलारी खेड़ा में दिनांक 09 मार्च तक पानी पहुंचा दिया जाएगा।
दायीं तट नहर जल उपभोक्ता संस्था के छुई, डूंडासिवनी, ढुटेरा के ग्रामों में पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। जल उपभोक्ता संथा सरेखा के ग्राम पारसपानी, पांजरा, सरेखा, लालोपार, अर्जुनझिर , देवझिर, कुम्हड़ामाल, कुम्हड़ा रैयत, झोला, भादू टोला, पीपरदोन एवं अलोनीखापा माल में 06 मार्च तक पानी पहुंचेगा। जामुनपानी संथा में शामिल परासपानी, मोहगांव, कडवेथांवरी, कछारी, जामुनपानी, पनवास, डोकररांजी, बगलई एवं कोहका में 08 मार्च तक पानी पहुंचाया जायेगा।

