वन विभाग के बड़े बाबू की गंदी नियत पर महिलाकर्मी पड़ी भारी
कमाऊपूत बड़े बाबू की राजनैतिक संरक्षण में बढ़ी दास्तान
धार्मिक दिखावा करने वाले वन विभाग के बड़े बाबू पर क्या दर्ज होगा मामला
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिला मुख्यालय के दक्षिण वन मण्डल सामान्य कार्यालय के बड़े बाबू जी राजनैतिक संरक्षण में और अपने धार्मिक दिखाबा के दम पर विभाग के कर्मचारियों को चमकाने, चंदा लेने, वसूली करने के लिये तो प्रसिद्ध है ही लेकिन विभाग की महिला कर्मचारियों के प्रति भी अपनी नियत गंदी रखते है।
बड़े बाबू की गंदी नियत का परिणाम तो उन्हें मातृशक्ति ने अपनी शक्ति का एहसास वन विभाग के कार्यालय में भी विभागीय कर्मचारियों के सामने ही करा दिया है। हालांकि इस मामले में विभाग के कर्मचारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है परंतु पीड़ित महिला कर्मी ने हिम्मत दिखाते हुये इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारी को की है।
महिलाओे को स्वतंत्रता व सुरक्षा के साथ अपना कर्तव्य निभाना हुआ मुश्किल
शासकीय कार्यालयों में महिलाओे को स्वतंत्रता व सुरक्षा के साथ अपना कर्तव्य निभाना वास्तव में मुश्किल होता है यदि जिस विभाग में बड़े बाबू जैसे लोग पदस्थ होंगे। सरकार ने महिलाओं की स्वतंत्रता व सुरक्षा के साथ कर्तव्य निभाने के लिये कार्य करने के मामले में शिकवा शिकायत होने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया है। अब देखना है कि धर्म का दिखावा करने वाले और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त करने वाले बड़े बाबू के ऊपर कोई वैधानिक और विभागीय कार्यवाही हो पाती है या नहीं यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है। हालांकि सूत्र बताते है कि बड़े बाबू ने शर्मिंदगी में कहें या कार्यवाह के डर से शरीर कोे नुकसान पहुंचाने वाली वस्तु का सेवन कर लिया था, जिसके चलते उन्हें स्वास्थ्य लाभ लेने के लिये उपचार भी कराना पड़ रहा है।