Type Here to Get Search Results !

आदिवासी किसान ने की आत्महत्या या हुई हत्या ?

आदिवासी किसान ने की आत्महत्या या हुई हत्या ?

बैठे-बैठे ही आदिवासी किसान के फांसी लगाने के मामले में हुई परिजनों ने की शिकायत

कान्हीवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है मामला 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

पीड़िता ज्योति तेकाम पिता स्व श्री संतोष तेकाम जाति गोंड, निवासी कन्हान पिपरिया थाना कान्हीवाड़ा जिला सिवनी ने अपने पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुये घटना की जांच की मांग करते हुये शिकायत मुख्यमंत्री सहित अन्य उच्चाधिकारियों को की है।
            


इसके चलते घटना की जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले में उच्च स्तरीय शिकायत के बाद घटना की जांच केवलारी एसडीओपी श्री आशीष भराड़े द्वारा की जा रही है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष के बयान भी 5 फरवरी 2025 को हुये है। 

पुन: पोस्ट मार्टम कराये जाने की मांग 


इस मामले में पीड़िता ने जमीन हड़पने के उद्देश्य से गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पिता के जीवित रहने के दौरान कार्यवाही नहीं करने कोे लेकर एवं हत्या करने के बाद भी सुनवाई नहीं करने एवं कार्यवाही नहीं करने को लेकर कान्हीवाड़ा पुलिस पर भी आरोप लगाया है।
            पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मेरे पिता स्व संतोष तेकाम की जमीन हड़पने व कब्जा करने के उद्देश्य से गांव के कुछ लोगों के द्वारा हत्या करके उन्हें फांसी पर लटका दिया गया था। इसलिये घटना की वास्तविकता हेतु पुन: पोस्ट मार्टम कराये जाने की कार्यवाही की मांग भी पीड़िता व उसके परिवारजनों ने किया है। 

पिता की मृत्यू के 1 सप्ताह मां की भी हो गई थी मृत्यू 


पीड़िता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि उसके सहित वह तीन बहन है एवं मेरे पिता की हत्या व मृत्यू के पश्चात ही एक सप्ताह बाद मां भागवती तेकाम की भी भय डर के कारण आकस्मिक रूप से हो मृत्यू गई थी। अब उनका पालन पोषण उनके चाचा कर रहे है। 

कान्हीवाड़ा पुलिस थाना में कई बार किये शिकायत परंतु नहीं हुई सुनवाई 


पीड़िता ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि गांव के कुुछ लोग मेरे स्वर्गीय पिता व परिवारजनों को वर्षों से खेती किसानी करने नहीं देते है, हमेशा परेशान करते है, पूर्व में भी कई बार मेरे पिता, चाचा व परिवारजनों के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दे चुके है।
        इस संबंध में कान्हीवाड़ा पुलिस थाना में 2 नवंबर 2022 के बाद 18 नवंबर 2022, के बाद 11 अप्रैल 2023 के बाद 4 जुलाई 2023 सहित कई बार मौखिक व लिखित शिकायत कान्हीवाड़ा पुलिस थाना सहित पुलिस अधीक्षक सिवनी से भी गई थी।
        इस संबंध में कान्हीवाड़ा पुलिस थाना में 13 नवंबर 2022 को एनसीआर क्रमांक 0226/2022 में शिकायत दर्ज की गई थी। जिसमें गांव के कुछ लोगों के द्वारा जान से मारने, हत्या करने की धमकी देते हुये मारपीट की गई थी। 

मारपीट कर बैठे-बैठे ही फांसी पर लटका दिया


इस संबंध में पुलिस थाना कान्हीवाड़ा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण उनके हौंसले बुलंद हुये उन्हें पुलिस का संरक्षण मिला था। इसके बाद उन्होंने मेरे पिता आदिवासी किसान स्व श्री संतोष तेकाम की बेरहमी से मारने पीटते हुये दिनांक 14 सितंबर 2024 को हत्या करके उन्हें फांसी का झूठा रूप देकर बैठे बैठे ही फांसी पर लटका दिया था। जिसे कान्हीवाड़ा पुलिस ने और मेडिकल पी एम करने वाले डॉक्टरो ने भी सच मानकर हत्या के अपराध से बचाने का कृत्य किया है। 

ठेके पर दे दो या हमें जमीन बेच दो नहीं तो हम तुम्हें खेती किसानी नहीं करने देंगे 

पीड़िता ने बताया कि उसके स्वर्गीय पिता व परिवारजनों को खेती किसानी के लिये जमीन में आने-जाने से हमेशा रोकते थे, खेती किसानी में काम आने वाले उपकरण, सामग्री की चोरी व नुकसानी भी करते थे, अनावेदकों के द्वारा हमारे खेत की सिंचाई की मोटर और विद्युत वायर की चोरी भी कर चुके है। हमेशा यही कहते थे कि तुम हमें या जमीन बेच दो, या ठेके व पर दे दो नहीं तुम्हे खेती किसानी नहीं करने देंगे, तुम्हें जान से मारकर तुम्हारी जमीन पर कब्जा कर हड़प लेंगे इस तरह की धमकी कई बार दी गई थी। 

हमने हर एंगल से किये थे जांच व गांव वालों के भी लिये थे बयान 


वहीं जब इस मामले में कान्हीवाड़ा पुलिस थाना प्रभारी श्री ओमेश्वर ठाकरे से गोंडवाना समय ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि हमने इस मामले की हर एगंल से जांच कराया था। वहीं गांव वालों के बयान भी लिये थे, वहीं मेडिकल जांच के अनुसार फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की बात सामने आई थी।
        वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कानूनी प्रक्रिया में फांसी लगाने के 100 से भी अधिक तरीके होते है जो कानून व मेडिकल के जानकार ही अच्छे से जानते है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इनके बीच में जमीन का और रास्ता नहीं होने का आपसी विवाद भी है जो कि राजस्व न्यायालय में भी चल रहा है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.