Type Here to Get Search Results !

कान्हीवाड़ा में सरपंच, सचिव व लेखापाल की तिकड़ी ने पंचायत को कमाई का जरिया

कान्हीवाड़ा में सरपंच, सचिव व लेखापाल की तिकड़ी ने पंचायत को कमाई का जरिया

बाजार बैठकी का ठेका, मकान व जल टैक्स में कर आर्थिक अनियमितता


कान्हीवाड़ा। गोंडवाना समय। 

सचेन्द्र उइके वार्ड पंच, ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा जिला-सिवनी के द्वारा कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा सरपंच श्रीमति लता शिवपुरी गोस्वामी, रामकुमार सूर्यवंशी, पीसीओ एवं सचिव, शिवपुरी गोस्वामी, लेखापाल जो कि सरपंच पति भी है उनके द्वारा की जा रही आर्थिक अनियमितता की जांच व कार्यवाही को लेकर शिकायत की गई है। 

बैठकी बाजार की राशि का बंदरबांट 


ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा में सरपंच, सचिव व लेखापाल की तिकड़ी ने पंचायत को कमाई का जरिया बना लिया है। वार्ड पंच सचेन्द्र उईके ने शिकायत करते हुये बताया कि कान्हीवाड़ा में लगने वाली सप्ताहिक बैठकी बाजार की प्रतिवर्ष नीलामी होती है और उसमें ग्राम पंचायत को प्रतिवर्ष लगभग 12 से 13 लाख रुपए की आय होती है। सरपंच, सचिव व लेखापाल के द्वारा बाजार नीलामी की राशि का बंदरबांट कर ग्राम पंचायत को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। जिसका कोई हिसाब ग्राम पंचायत के रिकार्ड में नही है। 

बैठकी बाजार की वसूली को पैसा पंचायत के खाते में नहीं करा रहे जमा 

वर्ष 2024-25 के लिये बाजार की नीलामी 12,80,000/- रुपए (बारह लाख अस्सी हजार रुपए) में हुई थी किन्तु खरीददार/बोलीदार बीच में ही डिफाल्टर हो गया जिसका ठेका निरस्त कर सरपंच, सचिव व लेखापाल मिलकर सांठगांठ करते हुये अपने आमदियो से बाजार की वसूली करा रहे है किन्तु पंचायत के खाते में पैसा जमा नहीं कराया गया है। जिसके कारण पंचायत को व्यापक रूप से आर्थिक क्षति कारित हुई जिसकी जाँच कराया जाना नि:तांत आवश्यक है।

टैक्स का पैसा में भी तिकड़ी कर रही गोलमाल 

ग्राम पंचायत कान्हीवाड़ा सिवनी जिले की सबसे बड़ी पंचायत है जिसमें बड़ी संख्या में आवासीय मकान तथा पेयजल हेतु नल कनेक्शन है। जिसमें मकान टेक्स एवं नल टेक्स की वसूली पंचायत द्वारा की जा रही है किन्तु पंचायत के खाते में उक्त राशि आज पर्यन्त तक जमा नहीं की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.