साइबर ठगी से बचने के उपाय के संबंध में किया गया जागरूक
केवलारी एसडीओपी ने आईटीआई में जागरूकता अभियान में दी जानकारी
केवलारी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के केवलारी अनुभाग अंतर्गत केवलारी आईटीआई कैम्पस में आईटीआई के विद्यार्थियों को साईबर ठगी से बचाव व उसके उपाय के संबंध में केवलारी पुलिस अनुभाग अधिकारी श्री आशीष भराड़े के द्वारा 5 फरवरी 2025 को जागरूक किया गया।
साइबर धोखाधड़ी से बचने व सावधानी रखने हेतु दी गई जानकारी
आईटीआई केवलारी के विद्यार्थियों को केवलारी एसडीओपी श्री आशीष भराड़े द्वारा साइबर अटैक के संबंध में जागरूक करते हुये जानकारी दिया गया।
वहीं साइबर धोखाधड़ी से बचने हेतु समझाया गया एवं सावधानी रखने हेतु बताया गया। केवलारी आईटीआई के विद्यार्थी सहित स्टाफगण इस दौरान मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में साइबर ठगी के तरीके एवं बचने के उपाय के संबंध में जागरूक किया गया।