अवैध शराब बिक्री और परिवहन का मामला विधानसभा में विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उठाया
उप मुख्यमंत्री, वाणिज्यिक कर श्री जगदीश देवड़ा ने विधायक डोडियार के प्रश्न का दिये जवाब
सैलाना विधानसभा क्षेत्र में अवैद्य शराब कारोबार पर हुई कार्रवाई पर भी सदन में डोडियार ने पूछा सवाल
सैलाना/भोपाल। गोंडवाना समय।
रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र से भारत आदिवासी पार्टी के एक मात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में अवैध रूप से बेची जा रही शराब और मोटरसाइकिलों पर सप्लाई की जा रही, अवैद्य शराब का मामला विधानसभा सत्र में उठाया।
अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पहले भी अवैध शराब के संबंध में मुख्यमंत्री सहित शासन अधिकारियों को साल भर पहले पत्र भी लिखे थे। वहीं हाल ही में विधायक स्वयं ने अवैध शराब की गाड़ियाँ पकड़ कर पुलिस को सूचित करते हुए कार्रवाई भी करवाई थी।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि एक बार शिवगढ़ थाना क्षेत्र में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के शराब परिवहन की गाड़ी रोकने पर शराब तस्करों ने जानलेवा हमला भी कर दिया था मगर लगातार आवाज उठाने के बाद भी आबकारी अधिकारी कर्मचारी की मिली भगत से अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
विधानसभा सदन में विधायक ने ये पूछे प्रश्न
शराब पकड़ने वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से अवैद्य शराब कारोबार पर की गई कार्रवाई पर भी विधानसभा में सवाल पूछा। वर्ष 2018 से प्रश्न दिनांक तक विधानसभा क्षेत्र सैलाना में अवैध शराब विक्रय परिवहन तथा अवैध बिक्री के कितने प्रकरण अथवा सूचनाएं प्राप्त हुई, तिथिवार ब्यौरा पृथक-पृथक देवे ? इसके साथ ही दिनांक 03.06.2024 को आबकारी आयुक्त, मुख्य कार्यालय ग्वालियर को लिखे गये पत्र पर प्रश्न दिनांक तक क्या कार्यवाही की गई ? उपरोक्त शिकायतों पर अंकुश और नियंत्रण लगाने हेतु कितना अमला कहां-कहां पदस्थ है तथा उनके दायित्व क्या है ? इस संबंध में आदेशों की प्रति उपलब्ध कराते हुए यह भी बताये की उक्त अधिकारी/कर्मचारियों ने वर्ष 2018 से प्रश्न दिनांक तक कहाँ-कहाँ के दौरे किये ? दौरे की तिथि, स्थान तथा उद्देश्य बताए ? वर्ष 2018 से सैलाना विधानसभा की जो शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन पर क्या-क्या कार्यवाही की गई ? यदि नहीं की गई तो उसके लिए कौन-कौन अधिकारी/कर्मचारी दोषी हैं। दोषी अधिकारी/कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी ? यदि हाँ तो कब तक ? यदि नहीं तो क्यों नहीं? जानकारी पृथक-पृथक बतायें ?
1539 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किय गये
218 स्थानों पर अवैध मदिरा बरामद होने पर प्रकरण कायम किया गया
वर्ष 2023-24 में 22 सूचनाएं तथा वर्ष 2024-25 में माह जानवरी 2025 तक 18 सूचनाए प्राप्त हुई है। कुल 1539 प्रकरण में 40 सूचनाए प्राप्त हुई है, शेष 1499 प्रकरण क्षेत्र में भ्रमण एवं गश्त के दौरान पंजीबद्ध किये गये है, जिसकी जानकारी विधानसभा पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट-एक अनुसार है।
विधायक श्री कमलेश्वर डोडियार के पत्र प्राप्त होने पर उक्त पत्र के अनुक्रम में पत्र लिखा गया था। प्रतिवेदन विधायक को प्रेषित किया गया था। तत्पश्चात भी उक्त शिकायत पर निरंतर कार्यवाही करते हुए एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर आबकारी वृत सैलाना के स्टाफ द्वारा सूचनाओं के आधार पर आबकारी वृत सैलाना के स्टाफ द्वारा वर्तमान समय तक कुल 279 स्थानों पर दबिश दी गई, जिसमें 218 स्थानों पर अवैध मदिरा बरामद होने पर विधिवत प्रकरण कायम किए गए एवं 61 स्थानों पर कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं होने से उक्त रथानों पर कोई अवैध तलाशी पंचनामें बनाए गए है।
जप्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित मूल्य राशि रुपए 6,79,131/- है
उक्त कायम प्रकरणों में कुल 82 स्थानों पर संदर्भित शिकायत के आधार पर तलाशी ली गई तथा 46 स्थानों पर स्टाफ द्वारा संकलित मुखबिर सूचनाओं के आधार पर भी दबिश कार्य किया गया। उक्त प्रकरणों में कुल 356 बल्क लीटर देशी मदिरा, 140 बल्क लीटर विदेशी मदिरा, 625 लीटर हाथ भटटी मदिरा, 1725 किलो महुआ लाहन एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त 02 दोपहिया वाहन जप्त किए गए। कुल जप्त मदिरा एवं वाहन का अनुमानित मूल्य राशि रुपए 6,79,131/- है।
63 शिकायतें सत्य पाई जाने पर विधिवत प्रकरण कायम किया गया
आबकारी अपराधों पर अंकुश और नियंत्रण किये जाने हेतु आबकारी वृत्त सैलाना में 01 आबकारी उपनिरीक्षक एवं 01 आबकारी आरक्षक पदस्थ है। वृत में पदस्थ आबकारी अमले द्वारा नियमित क्षेत्र में भ्रमण किया जाकर मदिरा दुकान निरीक्षण उपलंभन कार्य एवं गश्त की जाती है।
वर्ष 2018 से सैलाना विधानसभा में सी. एम हेल्पलाईन, जनसुनवाई एवं सामान्य शिकायतें आदि मिलाकर कुल 124 शिकायतें कार्यालय में प्राप्त हुई। जिसमें से 63 शिकायतें सत्य पाई जाने पर विधिवत प्रकरण कायम किये गये है। सभी शिकायतों का विधिवत निराकरण किया जा चुका है। चूंकि 63 शिकायतों में विधिवत प्रकरण कायम किये गये है एवं कार्यवाही निरन्तर जारी है, अत: किसी अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई हैं।