महिलाओं का सर्वांगीण विकास हेतु उनके अंदर के हुनर को बाहर निकालने हमेशा प्रयास कर बढ़ाये उत्साह
आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 2025 मनाया गया
बालाघाट। गोंडवाना समय।
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम 09 मार्च 2025 दिन रविवार को वीरांगना रानी दुर्गावती भवन बालाघाट में मुख्य अतिथि तिरू. भारती पारधी सांसद बालाघाट-सिवनी, तिरू अनुभा मुंजारे विधायक बालाघाट, तिरू हीरासन उइके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा, तिरू भारती ठाकुर अध्यक्ष नगरपालिका बालाघाट एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता रमा प्रेम-शांति तेकाम आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट, शिक्षिका, समाजसेवी, कवियत्री, कोच, संयोजक देवेश्वरी मरावी अध्यक्ष हट्टा बावड़ी समिति, समाजसेवी तथा विशिष्ट अतिथि तिरू. लक्ष्मी वाघाड़े जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ, कल्पना मर्सकोले जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालाघाट, सरिता गुड्डू उइके पार्षद, डॉ मिथिलेश्वरी घोरमारे प्रोफेसर शास. महाविद्यालय वारासिवनी, मीना कोकोटे मत्स्य विभाग, ज्योति भीमटे एस. आई., सुशीला सरौते पूर्व जनपद अध्यक्ष परसवाड़ा, पी. धुर्वे रिटायर्ड होस्टल वार्डन, अरूणा तिरपुड़े रिटायर्ड शिक्षिका, वरिष्ठ समाजसेवी तथा आमंत्रित अतिथि अनीता धुर्वे, सोनम मेश्राम, सीमा उपलववार, संतोषी उइके, दुर्गावती मर्सकोले सुरजाटोला, रीना गनवीर, उषा जामुलकर, दीपिया बाई उइके सहित अन्य सम्मानीय सगाजनों की गरिमामयी उपस्थिति में शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
सांसद ने सभी महिलाओं को मिलकर काम करने की बात कही
जिसमें मुख्य अतिथि तिरू. भारती पारधी सांसद ने महिलाएँ राजनीतिक हो या कर्मचारी अधिकारी या फिर घरेलू सभी महिलाओं को मिलकर काम करने की बात कही। राजनीतिक महिलाओं से भी सम्पर्क कर महिलाओं को अपनी समस्या खुद हल करने का प्रयास करना चाहिए।
हमें सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए
वहीं तिरू. भारती ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका बालाघाट ने महिलाओं का हर दिन है, हमें सबसे पहले शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। हर स्थिति में शिक्षा का दामन थाम कर नगर, जिला, प्रदेश, देश को आगे बढ़ाने के लिए पहले खुद अच्छे से शिक्षित होए, उम्र कोई भी होएं पढ़ना चाहिए के साथ अपनी मधुर कंठ से गीत गाया।
पुलिस की आवश्यकता होने पर हेल्प लॉइन डायल नंबर की जानकारी दी
उसी प्रकार तिरू. हीरासन उइके ने समाज को एकजुट होकर महिलाओं को काम करना चाहिए, महिलाएँ हर कार्य कर सकती है उसका उदाहरण दिया। तत्पश्चात ज्योति भीमटे एस. आई ने खासतौर पर महिलाओं के अधिकार एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस की आवश्यकता होने पर हेल्प लाइन डायल नम्बर बताएं, लक्ष्मी वाघाड़े ने कहा कि जो भी महिलाएँ किसी भी क्षेत्र में कार्य करती है तो उसे आगे बढ़ाने का कार्य हम महिलाओं को पहले करना होगा एवं मीना कोकोटे ने अपने मतस्य विभाग से संबंधी जानकारी देते हुए जरूरत पड़ने पर सहयोग करने की बात कही। प्रोफेसर मिथिलेश्वरी घोरमारे ने महिलाएँ एकजुट रहें तो बड़े से बड़ा काम कर सकती समझाया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार व मनमोहक प्रस्तुति रही
विचारों की बेला के बीच-बीच में बच्चों एवं महिलाओं के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे एवं छोटे-छोटे प्यारे-प्यारे ने फैंसी ड्रेस, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेकर कार्यक्रम की खूबसूरती बढ़ा दी। इसी प्रकार डांस, बच्चों एवं महिलाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। जिसमें छोटे बच्चे मिष्ठी, कांछी, भार्गवी, अविका, मालिनी ने सबके दिल को छू लिया तो वहीं बड़ो में सीमा उपलववार, दामिनी उइके, आस्था तेकाम, अर्चना उइके ने भी अपनी प्रस्तुति में कोई कसर नहीं छोड़ी।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सगाजनों का सम्मान
इसी क्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सगाजनों एवं प्राय: संगठन के पदाधिकारियों का पीले चावल का टीका लगाकर, सम्मान स्वरूप माथे में पीला गमछा बांध स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिसमें निशा कोड़ापे आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट 2017 से जुड़ी, हर कार्यक्रम में योगदान।
तिरू. चन्द किशोर काकोड़िया आईपीएफ बालाघाट समाज के छोटे-बड़े हर कार्य में तन, मन, धन से निस्वार्थ समर्पित है। धनेन्द्र गोंडगे मुठवा गोंडी भाषा क्लास बालाघाट गोंडी भाषा क्लास बूढ़ी अरमो भवन में गोंडी भाषा सिखाने का कार्य जारी है। डॉ घनश्याम परते अजाक्स प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष वर्तमान पद लगातार समाज एवं शासन से जुड़े रहकर कार्य कर रहे है।
राहुल प्रधान पूर्व जिला अध्यक्ष जीएसयू युवाओं में जोश भर देने वाली वाणी, निडर, कर्मठ एवं समाज के लिए समर्पित मन भाव रखने वाले युवा शक्ति है। महेश इड़पांचे सगा सग्गुम बालाघाट गोंगो के माध्यम से अपने समाज के नेंग दस्तूर विस्तार से बताने की कला , वहीं मिथलेश उइके सचिव युवा प्रकोष्ठ आदिवासी विकास परिषद बालाघाट नम स्वभाव, मिलनसार, हर किसी की सेवा के लिए तैयार, सबको लेकर चलने की प्रवृत्ति।
सेवक राम धुर्वे सर्व आदिवासी समाज बालाघाट रिटायर्ड बैंक मैनेजर समाज में यथाशक्ति योगदान देते है, पुरूषोतम मरावी रिटायर्ड नायक बिहार रेजिमेंट अनुशासित नौकरी से सेवानिवृत्त होकर समाज में भरपूर योगदान देने की ठानी और पहले से देते भी आ रहे। उसी प्रकार बालाघाट के प्रसिद्ध पत्रकार गुड्डू उइके पत्रकार बालाघाट जिले के कोने-कोने में पहुँच न्यूज लाते है खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की, परवन्ता बाई पन्द्रे शंभूशेक समिति डोगढ़गाँव हट्टा ग्रामीण क्षेत्र में अपनी समिति के माध्यम से कार्य करती है। ऐसे ही समाज में कार्य करने वाले सगाजनों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
कार्यक्रम में मंच संचालन सरिता मरावी ने अपनी ओजस्वी वाणी से कर महिलाओं में जोश भर, सबको प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत धारा उइके एवं आस्था तेकाम ने गाकर माहौल बनाया। तत्पश्चात प्रतिवेदन नीलू मसराम ने सुना कर आईपीएफ महिला मंडल का उद्देश्य एवं कार्य बताएं।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रियंका धुर्वे, पुष्पलता तांडेकर, संगीता कुंभरे, रानी उइके ने संभाला तो वहीं भोजन व्यवस्था उर्मिला काकोडिया, अनुप्रिया मरावी, कौशल्या उइके, छाया धुर्वे, रेखा मर्सकोले, अन्य व्यवस्था निर्मला ठाकुर, सीमा उइके, रेखा सैय्याम, सतवंता उइके, कविता उइके सहित सभी ने बहुत अच्छे कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सहयोग किया।
अन्त में सभी महिलाओं ने खुशी भरे माहौल में गीत गाकर नृत्य किया
कार्यक्रम संयोजक देवेश्वरी मरावी ने अपने कार्य को बखूबी निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे उत्साह से कार्यक्रम के अंतिम समय तक लगी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रमा प्रेम-शांति तेकाम ने आईपीएफ महिला मंडल को बनाने का मुख्य उद्देश्य में महिलाओं का सर्वांगीण विकास हेतु मनाने की बात कही, बच्चों, युवाओं, महिलाओं के अंदर के हुनर को बाहर निकालने के प्रयास की बात बताई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों सहित सभी ने नाश्ता, सुरूचि भोजन किया इस प्रकार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आभार तिरू. रीना धुर्वे ने सभी को अपने मधुर स्वर से कार्यक्रम में उपस्थित जनों का धन्यवाद, आभार व्यक्त किया। अन्त में सभी महिलाओं ने खुशी भरे माहौल होने का भरपूर लाभ उठाते हुए खूब गीत गाया, डांस कर मस्ती किए।