छात्रावास में निवासरत प्रत्येक छात्र/छात्राओ का 100% परीक्षा परिणाम होना चाहिये
सत्र प्रारंभ से ही प्रत्येक छात्र/छात्राओं की सतत मॉनिटरिंग की जाए
सिवनी। गोंडवाना समय।
श्री एस.एस.मरकाम, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सिवनी द्वारा दिनांक 31 मई 2025 को जिले में संचालित विभागीय छात्रावास/आश्रम अधीक्षकों की समीक्षा बैठक का आयोजन कन्या शिक्षा परिसर सिवनी में किया गया। जिसमें छात्रावास में निवासरत सत्र 2024-25 में 10 वएवं 12 वी के छात्र/छात्राओं के परीक्षा परिणाम की समीक्षा प्रत्येक संस्था के अधीक्षकों से की गई। इसके साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया कि छात्रावास में निवासरत प्रत्येक छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम 100% होना चाहिए।
100% से कम प्रतिशत वाली संस्थाओं के अधीक्षकों को निर्देशित किया
100% से कम प्रतिशत वाली संस्थाओं के अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि सत्र प्रारंभ से ही प्रत्येक छात्र/छात्राओं की सतत मॉनिटरिंग की जाए। आगामी सत्र में प्रत्येक संस्थाओं का परीक्षा परिणम 100% प्रतिशत होना चाहिए। इसके साथ ही छात्रावास का गठन क्यों किया गया व इसका सामाजिक जीवन में प्रभाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
संस्था में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होना चाहिए
- बैठक में सहायक आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी सत्र 16 जून से प्रारंभ हो रहा है, जिसके पूर्व प्रत्येक छात्रावास/आश्रमों की समस्त व्यवस्थाएँ सुदृढ़ कर ली जाए। संस्था में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होना चाहिए।
सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये
बैठक में विभागीय निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान सहायक यंत्री एवं उपयंत्री उपस्थित रहे। संस्था प्रारंभ होने के पूर्व ही संस्थाओं में विशेषकर छत ट्रीटमेंट, (वाटर प्रुफिंग) शौचालय/स्नानागार के मरम्मत कार्य एवं अन्य रेनोवेशन कार्य तथा छात्रावास/आश्रमों में किसी भी प्रकार का कार्य शेष होने पर उसे भी समय-सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को दिये गये।