45 लाख 33 हजार 200 रुपये का आन लाईन क्रिकेट का सट्टा पकड़ाया
आईपीएल सट्टा पर कोतवाली पुलिस की वही कार्यवाही,
क्रिकेट सट्टा के विरुद्द सिवनी पुलिस का बड़ा प्रहार
नगदी मोबाईल सहित कुल 45,33,200 रुपये का आन लाईन क्रिकेट का सट्टा पकड़ाया
आरोपियों के खाता से हुआ लाखों का लेनदेन
सिवनी। गोंडवाना समय।
दिनांक 27 मई 2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा आईपीएल-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान जी डी शर्मा के निर्देशन में एवं सीएसपी श्रीमति पूजा पाण्डे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी किशोर बावनकर द्वारा अपने थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
पुलिस थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर से माध्यम से सूचना मिली कि ज्यारत नाका स्मार्ट किराना दुकान के सामने अभय वंशकार लखनऊ और बैंगलोर की टीम पर आईपीएल का मैच खेल रहा है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस थाना की टीम ने दिनांक 27 मई 2025 को शाम के करीब 07.30 से 8.30 बजे के मध्य ज्यारत नाका क्षेत्र से एक संदेही को पकड़ा जो कि अपने मोबाईल से आॅनलाईन क्रिकेट सट्टा खेला रहा था। जिसे पुलिस थाना कोतवाली लाकर पूछताछ करके विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाकर विवेचना प्रारंभ की गई।
आरोपी पियूष उदासी रायपुर छत्तीसगढ़ में मिला
वहीं थाना प्रभारी कोतवाली ने मामले की गंभीरता को देखते हुये सायबर सेल से मदद लेकर तत्काल एक टीम आरोपी के द्वारा किये गये आनलाईन क्रिकेट की लाईन चलाने वाले सिवनी निवासी पियूष उदासी की तलाश पतारसी हेतु रवाना किया गया।
कोतवाली टीम ने दुर्ग, भिलाई एवं रायपुर के संबंधित स्थानों में जाकर लगातार 2 दिनों तक आरोपियों की तलाश किया। वहीं आरोपी पियूष उदासी रायपुर छत्तीसगढ़ में मिला। आरोपी पियूष उदासी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके चचेरे भाई सिक्नी निवासी दिनेश बाधमानी के साथ मिलकर आॅन लाईन क्रिकेट मैच खिलाकर लोगों को हार जीत का खेल खिलाकर अवैध लाभ अर्जित करते है।
बैंको को पत्र लिखकर आरोपियों के खाते फ्रीज कराने की कार्यवाही की गई
आरोपी पियूष उदासी एवं दिनेश बाधवानी को तलब कर पूछताछ की गई जो सिवनी पुलिस के डर से रायपुर में किराये से रहकर आॅनलाईन क्रिकेट का सट्टा खिलाने का काम करते हैं। आरोपियों के जिला रायपुर की एचडीएफसी बैंक शंकर नगर शाखा में दिनेश वाधवानी के नाम से खाता मिला।
जिस पर जनवरी 2025 से अभी तक कुल 5,11,000 रुपये का लेनदेन, सिवनी सेंट्रल बैंक के अकाउंट में जनवरी 2025 में अभी तक कुल 25,35,000 रुपये का लेनदेन एवं पियूष उदासी के बैंक खाता से जनवरी 2025 में अभी तथा कुल 14,38,000 रुपये का लेनदेन किया गया है। आरोपीगणों के संबंधितों के स्टेटमेंट प्राप्त कर आगे की पड़ताल की जा रही है। बैंको को पत्र लिखकर आरोपियों के खाते फ्रीज कराने की कार्यवाही की गई है।
आरोपियों के पास जप्त किया गया
गिरफ्तार आरोपी में 01. अभय पिता सुदेश कुमार बंशकार ज्यारत नाका सिवनी, 02. पियूष पिता नरेश उदासी निवासी झूलेलाल कालोनी, हाल शंकरनगर रायपुर, 03.दिनेश उर्फ वीनू पिता दिलीप बाधवानी निवासी झूलेलाल कालोनी सिवनी हाल शंकरनगर रायपुर के पास से 02 नग वीवो कंपनी के मोबाईल कीमती 25,000 रुपये 01 नग वन प्लस मोबाईल कीमत 18 हजार नगदी 6 हजार 200 रूपये, आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया। वहीं आरोपियों के खाते से ट्रांजेक्शन कुल राशि 44 लाख चौरासी हजार रूपये कुल 45 हजार 33 हजार 200 रुपये आरोपियों के पास जप्त किया गया है।
आरोपी की गिरफ्तार करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका
वहीं आईपीएल सट्टा को पकड़ने में सराहनीय कार्य करने में सिवनी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी श्री किशोर बावनकर, उ.नि. डीआर शरणागत सउनि संजय यादव, सायबर सेल से सउनि देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक योगेश राजपूत, मनोज पाल, आर. अमित रघुवंशी, प्रतीक बघेल, अभिषेक डेहरिया, शिवम बघेल, हेमराज बघेले की सराहनीय भूमिका रही।