शिकार की नीयत से जंगल में घुसे दो युवक गिरफ्तार, हथियार और कारतूस बरामद
पांडिया छपारा। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड, बरघाट परियोजना मंडल सिवनी के अंतर्गत पांडिया छपारा परियोजना परिक्षेत्र में वन विभाग की गश्ती टीम ने रात के अंधेरे में शिकार की नीयत से जंगल में घुसे दो युवकों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सामान बरामद किया।
यह कार्यवाही बीट सुआ के ग्राम टकटुआ के पास पंडरापानी की ओर गश्त के दौरान रात्रि करीब 2:30 बजे की गई। गश्त कर रही टीम ने दो मोटरसाइकिलों को संदिग्ध अवस्था में आते देखा।
जांच के दौरान आरोपियों के पास से निम्न सामग्री बरामद हुई
एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान सलीम खान पिता नब्बू खान तथा नंदकिशोर पिता बाबूलाल, दोनों निवासी ग्राम जनमखारी, तहसील बरघाट, जिला सिवनी के रूप में हुई। एक नग जिंदा कारतूस, तीन नग धारदार चाकू, एक कुल्हाड़ी, दो खाली बोरियां, दो खाली थैले, एक टॉर्च, एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जंगल में शिकार की नीयत से आए थे। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी श्री एच.एल. दाहिया ने वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
अवैध शिकार की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
पूरे अभियान को संभागीय प्रबंधक एवं उपसंभागीय प्रबंधक श्री अनिल कुमार क्षत्रिय के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में वनपाल श्री बी.एल. आर्मो, वनरक्षक बी.आर. सिरसाम सहित सुरक्षा श्रमिक बाबूलाल, तामसिंह, गिरधर, तेज सिंह, सियालाल, नेतराम, और संतकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
वन विभाग ने इस प्रकार की सतर्कता और प्रतिबद्धता से जंगल एवं वन्य जीवों की सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया है कि अवैध शिकार की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।