37 वर्ष उम्र के आदित्य भूरा ने भी भरा युवक कांग्रेस अध्यक्ष का फार्म
आदित्य भूरा का हो सकता है नामांकन निरस्त
युवा कांग्रेस के चुनाव में जिला अध्यक्ष के है दावेदार
35 वर्ष उम्र का बंधन के बावजूद भी कैसे भर दिया नामांकन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्यप्रदेश में सत्ता के लिये संघर्ष कर रही कांग्रेस संगठन के लिये युवक कांग्रेस हेतु चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कांग्रेस कमेटी ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये चुनावी प्रक्रिया की नीति के तहत संगठन के पद की जिम्मेदारी दे रही है।
इसके लिये युवक कांग्रेस का चुनाव मध्यप्रदेश में हो रहा है। वहीं सिवनी जिले में भी युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पद के लिये युवा नेताओं ने नामांकन फार्म भरा है। सिवनी जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष के लिये आदित्य भूरा ने भी नामांकन फार्म भरा है लेकिन नामांकन फार्म भरने के बाद कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया में सवाल खड़े हो रहे है।
युवक कांग्रेस के लिये 35 वर्ष की उम्र चुनाव नामांकन के लिये तय किया गया है लेकिन आदित्य भूरा के परिचय पत्र में उम्र 37 वर्ष अंकित है इसके बावजूद भी कैसे उनका नामांकन फार्म भर दिया गया है, इस पर प्रश्न उठ रहे है।
दस्तावेजों में गड़बड़ी कर नामांकन किया है
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने संगठन में पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी जिला अध्यक्ष की बागडोर मिल सकती है इसके लिये योजना बनाकर कार्य कर रही है ताकि मध्यप्रदेश में एक सामान्य व्यक्ति भी नेता बन सकता है लेकिन ये जमीन में सत्य साबित नहीं हो पा रहा।
नामांकन वहीं कर सकते जिनकी उम्र 35 वर्ष हो लेकिन सिवनी जिला युवक कांग्रेस के लिये नामांकन फार्म भरने वाले आदित्य भूरा की उम्र 37 वर्ष है। इसके बाद भी उन्होंने बड़े नेताओं से संपर्क होने के कारण दस्तावेजों में गड़बड़ी कर नामांकन किया है यही चर्चा राजनीतिक गलियारों में चल रही है।
कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को कटघरे में खड़ा कर दिया
एक और बड़े बड़े नेताओं के पुत्र और प्रदेश के बड़े नेता सिर्फ कुछ महिने उम्र बढ़ जाने से चुनाव प्रक्रिया से बाहर हो गए है। वही आदित्य भूरा ने नामांकन कर पूरे कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को कटघरे में खड़ा कर दिया। वहीं सूत्र बताते है कि इसकी शिकायत राहुल गांधी मध्यप्रदेश के आलाकमान तक की गई है अब देखना है आदित्य भूरा का नामांकन फार्म कब तक नामांकन निरस्त होता है या नहीं होता है।