पीआईसी गठन में आदिवासी पार्षदों के साथ हुआ भेदभाव-विजय उईके
भाजपा अध्यक्ष ने आदिवासी पार्षदों को किया दरकिनार
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी नगरपालिका परिषद में कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया द्वारा पीआईसी का गठन किया गया है। जिसमें 7 सदस्य होते है, भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान में 2 आदिवासी पार्षद कबीर वार्ड से संजय भलावी एवं रानी दुर्गावती वार्ड से श्रीमती गोविंदी रवि सैय्याम है।
संजय भलावी दूसरी बार के पार्षद है फिर भी उपेक्षित हुये
जिसमें संजय भलावी दूसरी बार के पार्षद है पूरी परिषद में भाजपा के पास दो बार का जीता हुआ कोई पार्षद नहीं है। इन पार्षदो की भाजपा में पूर्ण निष्ठा है और हमेशा ही भाजपा का साथ दिया है किन्तु इन दोनो आदिवासी पार्षदो के साथ भारतीय जनता पार्टी ने भेदभाव करते हुए इन्हें पीआईसी का सदस्य बनाना उचित नही समझा।
आदिवासी समाज के साथ छल कपट भाजपा शुरू से करते आ रही है
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जिला आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विजय उइके ने कहा कि आदिवासी समाज के साथ छल कपट भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही करते आ रही है आदिवासियों को सिर्फ वोट बैक के लिए उपयोग करती है यदि कुछ देने की बात आती है तो भाजपा आदिवासियों के साथ हमेशा अन्याय ही करती है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा आदिवासी वर्ग को लेकर कितनी गंभीर है सिर्फ अपने भाषणों में भाजपा के नेता आदिवासी हित की बात करते है लेकिन वास्तविकता यह है कि पद देने से आदिवासी वर्ग को हमेशा ही परहेज करते है।