पीपल के पत्ते पर भगवान बिरसा मुंडा का लीफ आर्ट बनाया
शुभम मसराम युवा कलाकार ने बनाया भगवान बिरसा मुंडा का अद्भुत लीफ आर्ट
छिंदवाड़ा जिले के सौंसर तहसील के ग्राम जामलपानी के निवासी है युवा कलाकार
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश के सौसर तहसील के जामलपानी गांव के रहने वाले युवा कलाकार शुभम मसराम ने अपनी कला से अद्भुत लीफ आर्ट बनाया है। शुभम मसराम ने पीपल के पत्ते पर भगवान बिरसा मुंडा का लीफ आर्ट बनाया है, जो अपनी सुंदरता और जटिलता के लिए चर्चा में है। इस लीफ आर्ट को बनाने में उन्हें पूरे चार घंटे की मेहनत लगी है।
भगवान बिरसा मुंडा की शैडो आर्ट भी बनाया है
हम आपको बता दे कि शुभम मसराम ने इससे पहले भगवान बिरसा मुंडा की शैडो आर्ट भी बनाया है, जो कि मनमोहक सुंदरता और तस्वीर की ओर आकर्षित करते हुये खींचते हुई नजर आती है।
शुभम मसराम अपने सोशल मीडिया अकाउंट Shubham_art_750 पर अपनी कला को साझा करते हैं। शुभम मसराम की कला न केवल जामलपानी गांव के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। हमें उम्मीद है कि उनकी कला आगे भी लोगों को प्रेरित करती रहेगी और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।