बड़ा देव पेन ठाना के निर्माण कार्य के लिये किया गया भूमिपूजन
ग्राम टीटया जोशी जिला खंडवा में बनेगा बड़ा देव पेन ठाना
खंडवा। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा जिला कमेटी खंडवा एवं जिला महिला एवं युवा प्रकोष्ठ, भूमका प्रकोष्ठ, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष एवं जिले के समस्त सगाजनों की उपस्तिथि में ग्राम टीटया जोशी जिला खंडवा में बड़ा देव पेन ठाना के निर्माण कार्य के लिए भूमकाओ के द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन 25 मई 2025 को किया गया।
निर्माण कार्य के लिये सभी करेंगे सहयोग
मुकेश उईके जिला सहसचिव खंडवा गोंड समाज महासभा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि निर्माण कार्य प्रारम्भ के लिए सभी सगाजनों ने सहयोग राशि देने और सभी ब्लाकों में सहयोग राशि एकत्रित कर निर्माण कार्य के लिए सहयोग करने को कहा गया।
इसके पश्चात बड़ा देव की सुमिरन कर जिला शैक्षणिक एवं आर्थिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेतु श्री सीताराम नार्वे को नियुक्त किया गया। इसके साथ ही जिला भूमका जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमरे एवं दामखेड़ा से धुर्वे दादा जी को पुनासा ब्लॉक अध्यक्ष भुमका को नियुक्त किया गया। इसके पश्चात सगाजनों के संबोधन के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।