Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय आदिवासी उद्यमिता महोत्सव एवं तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सिवनी में आयोजित

 राष्ट्रीय आदिवासी उद्यमिता महोत्सव एवं तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सिवनी में आयोजित 

आर्थिक गण्ड व्यवस्था के तहत 30 मई से 1 जून 2025 तक होगा आयोजित

यूनाइटेड ट्राइब गोंडवाना एसोसिएशन के द्वारा जनजाति वर्ग को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास 

सर्व आदिवासी समाज सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में होगा शिविर व अधिवेशन का आयोजन 

आदिवासी मंगल भवन बरघाट रोड, बॉयपास चूना भट्टी में होगा अधिवेशन

सिवनी। गोंडवाना समय। 

यूटीजीए यानि यूनिटाईटेड ट्राईब गोंडवाना ऐसोसिएशन का द्वितीय तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन सिवनी में आयोजित किया जा रहा है जो कि 30 मई 2025 से 1 जून 2025 तक चलेगा।
                


जिसमें यूनाइटेड ट्राइब गोंडवाना एसोसिएशन के द्वारा जनजाति समुदाय के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों तथा समाज के लोगों को यूटीजीए संस्था के निर्देशन में एक साथ कम पूंजी लगाकर निजी एवं सामाजिक व्यवसाय खड़ा करने तथा आत्मनिर्भर बनने हेतु जिला सिवनी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, द्वितीय प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 30 में 2025 से 1 जून 2025 तक किया जा रहा है। 

सुविधाजनक व्यवस्था हेतु पंजीयन कराना अनिवार्य है 

ट्राइबल समाज के समग्र विकास की अवधारणा के साथ यूनाइटेड ट्राइब गोंडवाना एसोसिएशन के द्वारा रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक रीति-रिवाजों को बेहतर बनाने के लिए विगत तीन-चार सालों से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।                     कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के दौरान भोजन व्यवस्था, भवन, ठहरने आदि की व्यवस्था निर्धारित की गई है। इसके लिये अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिये पंजीयन कराना आवश्यक होगा। इसके लिये विद्यार्थी, किसान, श्रमवीर व जनजाति वर्ग के प्रत्येक नागरिक शिविर में शामिल हो सकते है उन्हें इसके लिये पंजीयन कराना आवश्यक होगा ताकि शिविर में सुविधाजनक व्यवस्था की जा सके। 

पंजीयन हेतु 9200211790, 6265040481 एवं 9691789443 पर संपर्क कर सकते है 

शिविर में शामिल होने के लिये जनजाति वर्ग समाज के सगाजनों से आयोजकों ने आहवान व अपील किया है कि आप आॅनलाइन या आॅफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन पंजीयन करवा कर अपनी सीट बुक करवा सकते हैं ताकि प्रशिक्षण व अधिवेशन की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जा सके।
                 जिससे किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो यह समाज का कार्यक्रम है सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील व आहवान किया गया है। वहीं पंजीयन के लिये व शिविर संबंधित अधिक जानकारी के लिये आप श्री शोकलाल कुलस्ते मो.नं.- 9200211790, श्री शिव धुर्वे मो. नं.- 6265040481 एवं श्री कैलाश मर्सकोले मो. नं. 9691789443 पर संपर्क कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.