Type Here to Get Search Results !

सिवनी नगर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

सिवनी नगर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर

समपन्न अधिकांश लोग डब्बे का पानी बुलाकर पी रहे है लेकिन गरीब लोग यही पानी पी रहें है


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जनता द्वारा निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान को सत्ता का दुरूपयोग कर पद से प्रथक तो करा दिया किन्तु कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद ज्ञानचंद सनोडिया नगरपालिका चलाने में नौसिखिएॅ साबित हो रहें है या फिर उनकी अर्थलोलूपता के चलते नगरपालिका पटरी से उतर गई है।

एलम ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा कम मिलाई जा रही है 

नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष शफीक खान ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि जब से ज्ञानचंद सनोडिया कार्यकारी अध्यक्ष बने है तब से नगरपालिका सिवनी में लगातार नलो से गंदा पानी रहा है।
            पार्षदो से झूठ बोला गया कि माचागोंरा डेम से पानी आने से पानी गंदा आ रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि सिवनी, बंडोल श्रीवनी जलशोधन यंत्र में पानी को साफ करने वाली एलम ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा कम मिलाई जा रही है, नगरपालिका में जलप्रदाय के कर्मचारियों से जब पूछा गया, क्या कारण है कि एलम बिलिचिंग पाउडर की मात्रा कम मिलाई जा रही है तब उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा एलम ब्लीचिंग की आपूर्ति बंद कर दी गई है।

एलम ब्लीचिंग सप्लाई करने के एवज में बडी रकम की मांग 

श्री खान आगे बताया कि प्रश्न यह उठता है कि नगरपालिका में पूर्व में एलम ब्लीचिंग क्रय करने का एक वर्ष का सप्लाई आर्डर ठेकेदार को दे दिया गया था, ठेकेदार द्वारा लगभग 35 टन माल सप्लाई भी किया गया, फिर अचानक ज्ञानचंद सनोडिया के कार्यकारी अध्यक्ष बनते ही ठेकेदार द्वारा एलम ब्लीचिंग की सप्लाई क्यो बंद की गई।
            ऐसा प्रतीत होता है कि ज्ञानचंद सनोडिया द्वारा ठेकेदार से एलम ब्लीचिंग सप्लाई करने के एवज में बडी रकम की मांग की गई है या फिर एलम ब्लीचिंग का ठेका अपने चहेतो को दिलाने के लिए उक्त ठेकेदार को परेशान किया जा रहा है, लेकिन इन्हें यह जरा भी चिंता नही है कि नगर में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है। आर्थिक रूप से समपन्न अधिकांश लोग डब्बे का पानी बुलाकर पी रहे है लेकिन गरीब लोग यही पानी पी रहें है जिससे की अनेक बीमारियों के शिकार हो रहें है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.