आदिवासी को अपनी ही निजी भूमि पर नहीं करने दे रहे खेती किसानी का कार्य
पंछी डहरवाल, भीमराव डहरवाल, किशोर डहरवाल पर कार्यवाही की मांग
कुरई ब्लॉक के ग्राम रिड्डी में आदिवासी अपनी निजी भूमि के मामले में है परेशान
सिवनी। गोंडवाना समय।
आदिवासी पीड़ित अतरलाल धुर्वे जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष है वह तहसील व कुरई पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी है। जिनकी पैतृक संपत्ति में राजस्व रिकार्ड में नाम भी दर्ज है जिसका खसरा नंबर 513/1/2 रकबा 1.20 हेक्टेयर लगभग 3 एकड़ है जिसके वे भूमि स्वामी है।
आदिवासी जिला सिवनी के आदिवासी विकासखंड कुरई के अंतर्गत आदिवासी परिवार अपनी ही निजी भूमि पर खेती किसानी का कार्य करने के लिये दबंगो से प्रताड़ित है। हालांकि इसके लिये आदिवासी पीड़ित ने कुरई पुलिस थाना में लगभग एक सप्ताह पहले गुहार लगाने के बाद अब वह सिवनी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की उम्मीद से गुहार लगाया है।
खसरा, नक्शा व ऋण पुस्तिका में आदिवासी अतरलाल धुर्वे का नाम दर्ज है
पीड़ित आदिवासी अतरलाल धुर्वे ने बताया कि वह व उनका परिवार अपनी ही निजी भूमि पर खेती किसानी का कार्य नहीं कर पा रहा है क्योंकि उन्हें खेती किसानी का कार्य करने से रिड्डी ग्राम के दबंग व्यक्तियों में पंछी डहरवाल, भीमराव डहरवाल और किशोर डहरवाल के द्वारा रोका जा रहा है।
आदिवासी अतरलाल धुर्वे को खेती किसानी का कार्य करने से रोका जा रहा है जबकि पीड़ित आदिवासी अतरलाल धुर्वे का कहना है कि उनकी यह पैतृक संपत्ति है और उनका नाम राजस्व रिकार्ड में खसरा, नक्शा व ऋण पुस्तिका में भी उनका नाम दर्ज है।
कुरई पुलिस थाना में भी 20 जून 2025 को दी गई थी शिकायत
कुरई विकासखंड जो कि आदिवासी बाहुल्य विकासखंड है वहां के जनजाति वर्ग के सदस्य अतरलाल धुर्वे की निजी भूमि पर खेती किसानी का कार्य नहीं करने देने, खेत में आने जाने से रोकने एवं खेती करने आने पर जान से मारने की धमकी देने पर उन्होंने कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।
पीड़ित आदिवासी अतरलाल धुर्वे ने बताया कि हमें खेती किसानी का कार्य करने से रोकने वाले दबंग व्यक्ति है उनका परिवार ब्याज में पैसा देने का काम करते है। आदिवासी पीड़ित अतरलाल धुर्वे ने बताया कि उन्हें व उनके परिवारजनों को अपनी ही निजी भूमि के खेत में खेती किसानी नहीं करने दे रहे है।
जिसके कारण हम अत्याधिक प्रताड़ित है। इस संबंध में हमारे द्वारा कुरई पुलिस थाना में भी शिकायत दिनांक 20 जून 2025 को दी गई थी। इसके बाद भी अनावेदकों के द्वारा मैं आवेदक व मेरे परिवार को धमकी दी जा रही है।
26 जून को टैÑक्टर वाले को और उन्हें खेत से भगा दिया गया
पीड़ित आदिवासी किसान अतरलाल धुर्वे ने बताया कि वह व उनका परिवार दिनांक 26 जून 2025 को भी खेती करने के लिये टैÑक्टर लेकर गये थे लेकिन दबंग व्यक्तियों के द्वारा टैÑक्टर वाले को भगा दिया गया और हमें भी जान से मारने की धमकी देकर खेत से भगा दिया गया है।