Type Here to Get Search Results !

प्रेमा बाई आदिवासी की जमीन के कारण पति मोहम्मद जिब्राईल अंसारी की बेरहमी से की पिटाई

प्रेमा बाई आदिवासी की जमीन के कारण पति मोहम्मद जिब्राईल अंसारी की बेरहमी से की पिटाई 

सफिया खान पति इजाजउर्ररहमान खान, फरीन खान, जुबेर खान, इरफान खान ने मिलकर किया मारपीट,

आदिवासी महिला प्रेमा बाई के साथ भी की गई मारपीट 

आदिवासी महिला प्रेमा बाई पति मोहम्मद जिब्राईल अंसारी की शिकायत पर कान्हीवाड़ा थाना में दर्ज हुआ प्रकरण 

कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम डिवठी में आदिवासी की जमीन बना विवाद का कारण 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

आदिवासी महिला प्रेमा बाई पति जिब्राईल मंसूरी मटियाटोला कान्हीवाड़ा ने डिवठी के आदिवासी श्यामलाल उईके से जमीन खरीदी थी।


जिसका बीते दिनों सीमांकन भी हुआ था और उसी खेत में बखरनी के लिये ट्रेक्टर लेकर आदिवासी महिला प्रेमा बाई अपने पति जिब्राईल मंसूरी व अन्य परिवारजनों के साथ दिनांक 4 जून 2025 को ग्राम डिवठी गई थी। 

आंखों में मिर्च डालकर डण्डों से किया मारपीट 

उक्त संबंध में जानकारी देते हुये आदिवासी महिला प्रेमा बाई व उसके बेटे सलमान अंसारी ने बताया कि खेत में बखरनी के दौरान आरोपीगण पहुंचे और आंखों में मिर्च डाल दिया इसके बाद लाठी डण्डों से बहुत मारा पीटा, जिससे आदिवासी महिला को भी चोट आई है। इसके साथ ही जिब्राईल मंसूरी का पैर टूट गया है जिनका उपचार जिला चिकित्सालय सिवनी में चल रहा है। 

आदिवासी श्याम सिंह उईके से प्रेमा बाई पति मोहम्मद जिब्राईल अंसारी ने खरीदी थी जमीन 


प्राप्त जानकारी अनुसार आदिवासी महिला प्रेमा बाई पति मोहम्मद जिब्राईल अंसानी के द्वारा पिछले वर्ष आदिवासी श्याम सिंह उईके ग्राम डिवठी में स्थित जमीन को खरीदी थी। जहां पर 4 जून 2025 को खेत में बखरनी करने के लिये गये थे उसी दौरान विवाद हो गया और आरोपीगणों के द्वारा मिर्च आंखों में डालने के बाद मारपीट की गई।
                आदिवासी महिला प्रेमा बाई पति मोहम्मद जिब्राईल अंसारी की शिकायत पर पुुलिस थाना कान्हीवाड़ा में अपराध क्रमांक 182/25 के तहत धारा 296, 115 (2), 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत आरोपीगण सफिया खान पति इजारउर्ररहमान खान, फरीन खान, जुबेर खान, इरफान खान डिवठी ग्राम के निवासी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.