Type Here to Get Search Results !

शिवनाथ उईके सैनिक को डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी स्नेहलता पाठ्या कर रही प्रताड़ित

शिवनाथ उईके सैनिक को डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी स्नेहलता पाठ्या कर रही प्रताड़ित 

जातिगत दुर्भावनापूर्वक कार्यालय में अभद्रता के साथ करती है अपमानित 

वेतन निकालने के लिये पैसे मांगने का सैनिक ने लगाया आरोप 

पुलिस अधीक्षक सहित उच्चाधिकारियों को किया शिकायत 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी में आदिवासी सैनिक शिवनाथ सिंह उईके जो कि लगभग 1984 से पदस्थ है और कुछ ही दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले है। आदिवासी सैनिक शिवनाथ सिंह उईके को प्रशंसनीय कार्य हेतु प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किया गया है।
             


कुछ ही दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले सैनिक शिवनाथ उईके के साथ में श्रीमती स्नेहलता पाठ्या, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी के द्वारा जातिगत रूप से द्वेष की भावना रखते हुये कार्यालय में जातिगत रूप से अपमानित करते हुये अभद्रता करती है।
            वहीं आदिवासी सैनिक का वेतन भी काट लेती है, इसके साथ ही वेतन बनाने के लिये होमगार्ड में पदस्थ कर्मचारियों से प्रतिमाह 1 हजार रूपये की मांग भी करती है। वहीं सेवानिवृत्त के दौरान मिलने वाली राशि को रोकने व नहीं मिलने देने की धमकी देती है।
            इस तरह अन्य कारणों से आदिवासी सैनिक शिवनाथ उईके को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इस संबंध में सैनिक शिवनाथ सिंह उईके ने पुलिस अधीक्षक सहित जनजाति आयोग व उच्चाधिकारी भोपाल को भी शिकायत किया है। 

जातिगत रूप से दुर्भावना रखकर किया जाता है अपमानित 

पीड़ित आदिवासी सैनिक शिवनाथ सिंह उईके ने बताया कि होमगार्ड में वह वर्ष 1984 से पदस्थ व कर्तव्य निभा रहा है। उन्हें विभाग में अपने कर्तव्य के दौरान ईमानदारी से कर्तव्य निभाया गया है जिसके लिये प्रशस्ती पत्र भी मिले है।
            आदिवसी सैनिक शिवनाथ सिंह उईके ने बताया कि श्रीमती स्नेहलता पाठ्या, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी के द्वारा हमेशा जातिगत रूप से भेदभाव किया जाता है, जातिगत रूप से द्वेष रखते हुये, जातिगत रूप से दुर्भावना रखकर जातिगत रूप से अपमानित किया जाता है।
                बीते 2 जून 2025 को लगभग 3 से 4 बजे के बीच में डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, कार्यालय सिवनी गया था जहां पर श्रीमती स्नेहलता पाठ्या, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी से उन्हें विभागीय नियम अनुसार जय हिन्द करते हुये मुलाकात किया तो जय हिन्द बोलते ही श्रीमती स्नेहलता पाठ्या, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी ने उन्हें जातिगत रूप से अपमानित किया। इस दौरान गैर हाजिरी लगाओ और इनकी वेतन मत निकालना, इस तरह से अपमानित किया। 

सैनिकों व वालंटियर से प्रतिमाह 1 हजार रुपए लेती है 

पीड़ित सैनिक शिवनाथ सिंह उईके ने बताया कि श्रीमती स्नेहलता पाठ्या, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी कार्यालय में पदस्थ हुई है तब से ही वहां पर पदस्थ सैनिकों व वालंटियर से प्रतिमाह 1 हजार रुपए लेती है, इसके साथ ही मेडिकल आदि अन्य कार्यों की राशि में भी पैसा मांगती है। 

सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाला पैसा तुम्हें नहीं मिलने दुंगी 

पीड़ित आदिवासी सैनिक ने बताया कि दिनांक 7 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले है। जिसमें श्रीमती स्नेहलता पाठ्या, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड, सिवनी मुझे धमकी दे रही है कि सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाला पैसा तुम्हें नहीं मिलने दुंगी जिससे मैं मानसिक व शारिक रूप से प्रताड़ित हूं। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.