राय ट्रेडर्स ने बेचा दवाई, आदिवासी किसान की 12 एकड़ में लगा मक्का हो गया नष्ट
आदिवासी किसान ने राय ट्रेडर्स कलारबांकी पर कार्यवाही करने जनसुनवाई में किया शिकायत
कृषि विभाग के संरक्षण में जीएसटी की चोरी कर कच्चे बिल पर हो रहा लाखों का कारोबार
6 लाख 60 हजार रूपये का नुकसानी दिलाने प्रशासन से लगाया गुहार
सिवनी। गोंडवाना समय।
आदिवासी किसान पवन धुर्वे, ग्राम मेहलोन थाना बण्डोल, तह० व जिला सिवनी के रहने वाले किसान के द्वारा कलारबांकी ग्राम में स्थित राय ट्रेडर्स, प्रोप्राईटर अमर पिता कोमल राय, निवासी ग्राम भोमा पुलिस थाना कान्हीवाड़ा, तह० व जिला सिवनी के यहां से मक्का का बीज एवं दवाई क्रय की गई थी।
उत्तम कंपनी की नोदाची नामक कीटनाशक खरपतवार नाशक दवाई के डालने के बाद आदिवासी किसान की लगभग 12 एकड़ से अधिक मक्का की फसल नष्ट होकर बर्बाद हो गई है।
जिससे किसानों को लाखों का नुकसान होने की संभावना है। इस मामले में किसान पवन धुर्वे ने जनसुनवाई में भी शिकायत किया है।
कृषि विभाग की सांठगांठ से दुकानदारों के हौंसले बुलंद
सिवनी जिले में कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते किसानों को खाद-बीज, दवा बेचने वाले अधिकांश दुकानदारों के द्वारा अमानक स्तर की दवाई बेची बेधड़क बेचा जा रहा है। जिसके कारण कुछ किसानों की फसलें भी बर्बाद हो गई है और उन्हें लाखों रूपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर खाद-बीज, दवाई बेचने वाले दुकानदार और कृषि विभाग के सांठगांठ करने वाले अधिकारी कर्मचारी खूब मुनाफा कमाकर अपनी तिजोरी भर रहे है।
25 जून 2025 को राय ट्रेडर्स से किसान ने खरीदा था
मेहलोन ग्राम के निवासी आदिवासी किसान पवन धुर्वे के के द्वारा दिनांक 25 जून 2025 को राय ट्रेडर्स कलारबांकी से खरीफ फसल मक्का में खरपत्तरवार नाशक उत्तम कम्पनी की (नोदाची) 02 पेटी 16 पैकेट 2800/- रूपये के हिसाब से क्रय किया था जिसके छिड़काव से स्वयं की भूमि तथा ठेका से प्राप्त कृषि भूमि पर लगभग 12-13 एकड़ की सम्पूर्ण मक्का की फसल पूर्णत: नष्ट हो गई है।
राय टेडर्स कच्चा बिल देकर जीएसटी की भी कर रहे चोरी
इसके साथ ही राय ट्रेडर्स कलारबांकी के संचालक द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से किसानों को कच्चे बिल भी दे रहा है। जीएसटी की चोरी भी की जा रही है। इस संबंध में न्यायोचित व दण्डात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ आदिवासी किसान पवन धुर्वे ने हर्जाना व नुकसान दिलाये जाने की मांग किया है। संबंधित राय ट्रेडर्स कलारबांकी संचालक अमर पिता कोमल राय का लाईसेंस निरस्त किया जावे। संबंधित उत्तम कंपनी की नोदाची दवाई को प्रतिबंधित किया जावे।
बीज खाद, दवाई राय ट्रेडर्स के यहां से खरीदा
आदिवासी किसान पवन धुर्वे ने बताया कि उसकी संयुक्त परिवार में कृषि भूमि 22 एकड़ है जो कि ग्राम मेहलोन एवं 18 एकड़ ग्राम मेहलोन में एवं ग्राम बल्लारपुर में 04 एकड़ है लगभग 50 एकड भूमि ग्राम मेहलोन में ठेके से लिया गया है। जिसमें समस्त कृषि भूमि पर मक्का की फसल लगाई गई है समस्त बीज खाद दवाई सभी राय टेडर्स कलारबांकी के यहां से क्रय किया गया है। जिसका कच्चा बिल किसान को दिया गया है।
25 क्विंटल प्रति एकड़ फसल उत्पादन का था अनुमान
आदिवासी किसान पवन धुर्वे ने बताया कि खरपतवार के पैकेट के कुछ पैकेटों के कुछ छिड़काव के कारण लगभग 12 एकड़ की मक्का की फसल नष्ट हो चुकी है क्योंकि विक्रेता राय ट्रेडर्स के बताये अनुसार ही किसान पवन धुर्वे ने खरपतवार का छिड़काव किया था। जिसमें से एक पेटी के छिड़काव के परिणामस्वरूप सम्पूर्ण मक्का की फसल नष्ट हो गई है। जिसमें लगभग 25 क्विंटल प्रति एकड़ फसल उत्पादन होता है लेकिन अनावेदक के यहां से क्रय की गई अमानक दवाई के कारण सम्पूर्ण 12 एकड़ पर लगी फसल नष्ट हो गई है।
6,60,000/- रुपए हर्जाना दिलाने की मांग
उक्त संबंध में किसान पवन धुर्वे ने मांग किया है कि जाँच कराकर राय ट्रेडर्स के द्वारा विक्रय की गई दवाई तथा नष्ट फसल की जाँच कराकर राय ट्रेडर्स संचालक के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किया जाकर लॉयसेंस निरस्त किया जावे। वहीं किसान पवन धुर्वे ने 25 क्विंटल प्रति एकड़ के अनुमान से 12 एकड़ में हुई नुकसानी लगभग 6,60,000/- रुपए की फसल नष्ट हो चुकी है उसे दिलाये जाने की मांग किया है।





