Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के जिला सिवनी अध्यक्ष ने किया कार्यकारणी का गठन

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के जिला सिवनी अध्यक्ष ने किया कार्यकारणी का गठन

पूर्व जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गया प्रसाद कुमरे के मार्गदर्शन में दी गई जिम्मेदारी 

विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने कार्यक्रम की बनाई गई रणनीति 


कान्हीवाड़ा/सिवनी।
 

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा सिवनी के जिला अध्यक्ष पवन धुर्वे ने अपनी कार्यकारणी का गठन विगत दिवस 10 जुलाई 2025 को सिवनी ब्लाक अंतर्गत ग्राम मठियाटोला (कान्हीवाड़ा) में रात्रि 08 बजे से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा सिवनी की बैठक रखी गई। जिसमें सिवनी ब्लाक के कार्यकतार्ओं की उपस्थिति रही। 

जिला उपाध्यक्ष दशरथ ककोड़िया एवं जिला सचिव धर्मेंद्र इरपाचे नियुक्त 


जिसमें गोंगपा युवा मोर्चा सिवनी जिला अध्यक्ष पवन धुर्वे ने एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गया प्रसाद कुमरे के मार्गदर्शन में सिवनी ब्लाक एवं जिले की टीम का गठन किया गया। जिसमें गोंगपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दशरथ ककोड़िया जिला सचिव का दायित्व धर्मेंद्र इरपाचे को दिया गया है। वहीं जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी ओमकार उईके को दी गई। 

सिवनी ब्लाक अध्यक्ष राकेश बरकड़े नियुक्त


इसके साथ में युवा मोर्चा सिवनी ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा कार्यकर्ता राकेश वरकड़े को दी गई। राकेश वरकड़े शीघ्र ही सिवनी ब्लाक में अपनी कार्यकारणी का विस्तार करेंगे। निश्चित ही युवा मोर्चा की कार्यकारणी का विस्तार होने से क्षेत्र के युवाओं में खुशी का माहौल है।
            आप सभी नवनियुक पदाधिकारियों से अपेक्षाएं है कि आप पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे और पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के सपने और विचार धारा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष पवन धुर्वे ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में जिले के प्रत्येक ब्लाक में बैठक कर सभी ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति कर कार्यकारणी का विस्तार किया जाएगा।

पवन धुर्वे के साथ बैठक कर कार्यकारणी गठन में सहयोग करूंगा-गया प्रसाद कुमरे        

बैठक में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष गोंगपा गया प्रसाद कुमरे ने कहा कि जिले के प्रत्येक ब्लाक में युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन धुर्वे के साथ बैठक कर कार्यकारणी गठन में सहयोग करूंगा एवं आगामी माह में आने वाले महापर्व विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से एक साथ एक जगह अलग अलग प्रत्येक ब्लाक में सामूहिक रूप से मनाएं जाने हेतु युवाओं को प्रेरित करेंगे। 

13 जुलाई दिन रविवार को ग्राम भाटीवाड़ा में होगी बैठक 

इसके लिए गांव गांव में सभी नवयुवकों को बैठक करना होगा और विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए कि हम इस त्यौहार को क्यों मनाते है, हमारे हक अधिकार क्या है, हमारी धर्म संस्कृति क्या है। इसके बारे में हम सभी को जानकारी होनी चाहिए। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम सामूहिक रूप से मनाएं जाने हेतु आगामी बैठक 13 जुलाई दिन रविवार को ग्राम भाटीवाड़ा में रखी गई है। जिसमें सभी आप सभी से उपस्थिति की अपील की गई है। 

मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति 

इस अवसर पर मुख्य रूप इनकी रही उपस्थिति राजा उईके जिला महासचिव गोंगपा सिवनी, कैलाश इनवाती सेक्टर अध्यक्ष बम्हनी, संदीप उईके, बीरनलाल उईके, बालकृष्ण धुर्वे, शिव परते, सिंघम धुर्वे, कृष्णा इनवाती, राजकुमार नेवरेती, दीनदयाल उईके, कमलेश धुर्वे, अजय परते, कृष्णा परते, सुभाष उईके, गोलू ककोड़िया, बब्बू भैया उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.