कुछ अधिकारी इतने बेरहम हो गए हैं कि उनके हृदय में संवेदना नहीं है
भारी बारिश में गरीबों के घर तोड़े, उनका घरौंदा छीना, ये अमानवीय व अन्याय है
ये तो अपने हिस्से का वह जमीन का टुकड़ा मांग रहे हैं, जिस पर वर्षों से खेती कर रहे हैं
ये मासूम भाई-बहन कोई महल नहीं मांग रहे, कोई धन दौलत नहीं मांग रहे
खिवनी खुर्द ग्रामीणों के बीच पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की टिप्पणी
खातेगांव/देवास। गोंडवाना समय।
बीते 23 जून 2025 को वन विभाग के अफसरों के द्वारा बरसते पानी वर्षाकाल के मौसम में जनजातियों के मकानों को उजाड़ने का कृत्य किया गया था। इसके पश्चात जनजातिय समुदाय के आक्रोश विरोध प्रदर्शन से सरकार के साथ साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संज्ञान लेकर सफाई देनी पड़ी।
वहीं संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पीड़ितों के साथ जाकर मुख्यमंत्री के समक्ष घटना से अवगत कराना पड़ा था। इतना ही नहीं जनजाितय मंत्री कुंवर विजय शाह को भी बरसते पानी, कीचड़ में पीड़ित व प्रभावित परिवारों के बीच में पैदल, टैक्टर से जाना पड़ा था। इसके बाद अब 5 जुलाई 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री व संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले केद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कीचड़ से सनी हुई ऊबड़-खाबड़ सड़कों के साथ साथ टैक्टर का सफर करते हुये खिवनी खुर्द ग्रामीणों व प्रभावितों के बीच सेवकर के रूप में पहुंचकर संवेदना व्यक्त करने जाना पड़ा।
सेवक में रूप में पहुंचा और उनकी पीड़ा को समझा
पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने दौरे और भ्रमण के दौरान उन्होंने वीडियों व फोटोग्राफ साझा करते हुये उल्लेख भी किया है।
जिसमें उन्होंने बताया कि खिवनी खुर्द में अपने जनजातीय भाई-बहनों के बीच सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, सेवक में रूप में पहुंचा और उनकी पीड़ा को समझा। कुछ अधिकारी इतने बेरहम हो गए हैं कि उनके हृदय में संवेदना नहीं है। जो भारी बारिश में इन गरीब भाई-बहनों के घर तोड़े, उनका घरौंदा छीना, ये अमानवीय व अन्याय है।
टीन शेड नहीं पन्नी के सहारे हो रहा जीवन यापन
बेरहम और संवेदनहीन अधिकारी की वास्तविकता को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उजागर किया है। यह सही भी है क्योंकि सरकार, शासन, प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को जिनका मकान तोड़ा गया था उन्हें टीन शेड का अस्थायी आवास बरसात से बचने के लिये बनाने के लिये कहा था लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी जब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र के प्रभावित ग्राम खिवनी खुर्द पहुंचे तो वहां पर पीड़ित परिवार की छत पन्नी त्रिपाल से ढंकी हुई नजर आई।
उक्त मकान पर स्वयं शिवराज सिंह चौहान अंदर खड़े हुये परिवारजनों के साथ नजर आ रहे है। अब ऐसी स्थिति में बेरहम और अंसवेदनशील अधिकारियों के रहते कैसे पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
भगवान ने ये धरती सबके लिए बनाई है, सबको जीने का अधिकार है
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया में की गई उल्लेखित टिप्पणी में कहा कि मैंने बारिश में इनकी तकलीफ देखी, मासूम बच्चों के चेहरे देखकर हृदय पीड़ा से भर गया।
भगवान ने ये धरती सबके लिए बनाई है, सबको जीने का अधिकार है। ये मासूम भाई-बहन कोई महल नहीं मांग रहे, कोई धन दौलत नहीं मांग रहे और न ही कोई कारखाने मांग रहे हैं। ये तो अपने हिस्से का वह जमीन का टुकड़ा मांग रहे हैं, जिस पर वर्षों से खेती कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनजातीय हितैषी है
सोशल मीडिया में शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी में यह भी उल्लेख है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनजातीय हितैषी है। गरीब कल्याण हमारा लक्ष्य है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अत्यंत संवेदनशील हैं।
आपकी जिंदगी को तबाह और बर्बाद नहीं होने देंगे। आपको न्याय दिलाएंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत खातेगांव विधानसभा के खिवनी खुर्द गांव पहुंचकर वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित जनजातीय भाई-बहनों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और चर्चा की।
मुख्यमंत्री अत्यंत संवेदनशील हैं, गरीब कल्याण हमारा मूल मंत्र है
इस गंभीर विषय को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान जनजातीय भाई-बहनों के साथ मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भी मिले थे। मुख्यमंत्री अत्यंत संवेदनशील हैं, उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनजातीय हितैषी है। गरीब कल्याण हमारा मूल मंत्र है। हमारे जनजातीय भाई-बहन हों या अन्य गरीब भाई-बहन उनकी जिंदगी में खुशियां लाना और उन्हें समृद्ध बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पीड़ितों के नुकसान की पूरी भरपाई सुनिश्चित करने कलेक्टर को किया निर्देशित
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह भी उल्लेखित किया है कि हमारे भाई-बहनों के साथ न्याय हो और जीवनयापन में उन्हें कोई परेशानी न आए, इसके लिए हम हरसंभव सहयोग करेंगे। मैंने कलेक्टर को निर्देशित किया है कि पारदर्शी तरीके से सर्वे हो और कोई भी न छूटे ताकि पीड़ितों के नुकसान की पूरी भरपाई सुनिश्चित हो सके।
बहनों ने बड़े स्नेह से रजान की भाजी और रोटी खिलाई
इतना ही नहीं खिवनी खुर्द ग्रामीणों व जनजातियों के बीच पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देवास के खिवनी खुर्द में मेरी जनजातीय बहनें, जिनके घर वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने अमानवीय तरीके से तोड़ दिए थे, इतने कठिन समय में भी बहनों ने बड़े स्नेह से रजान की भाजी और रोटी खिलाई।बहनों के इस प्रेम और आत्मीयता को प्रणाम। आपका भाई हमेशा आपके साथ खड़ा है।