आदिवासी दंगल समिति के तत्वाधान में 12 अक्टूम्बर को विशाल ईनामी दंगल प्रतियोगिता
बड़ा मिशन स्कूल ग्राउंड में होगा दंगल का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय स्थित बड़े मिशन स्कूल ग्राउंड में सर्व आदिवासी दंगल समिति के द्वारा दिनांक 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को विशाल ईनामी दंगल का आयोजन समिति के द्वारा रखा गया है। वही समिति के आयोजनकतार्ओं के द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि आदिवासी समाज के क्रांतिकारी शहीदों के विचारों और उनके सम्मान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अपनी प्रतिभा व कला प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा
वही इस कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष चन्दन मर्सकोले व उपाध्यक्ष अशोक नवरेती के द्वारा बताया गया कि आदिवासी समाज द्वारा शहरी क्षेत्र में दंगल प्रतियोगिता कराने जा रहा है। जहाँ युवाओं व पहलवानो को अपनी प्रतिभा व कला प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
वही आदिवासी दंगल समिति के संयोजक नेपाल उइके, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नवरेती, सचिव प्रकाश उइके, कार्यकारिणी सदस्य राजू मरकाम, संजू पंन्द्रे, चिंटा सलामे, हिमांशु भलावी, रंजू उइके सरपंच, अनिल उइके, पंजू चौधरी, किशोरी यादव, श्वेताँक इनवाती, मानसिंह उइके, श्रीराम मरावी, राजकुमार कुमरे, नूरदयाल सरपंच, जय सिंह उइके, विनयराज मर्सकोले, एम एस कुंजाम, उत्तम उइके, महेश यादव, प्रेम नारायण उइके, राम कुमार मर्सकोले, बीरलाल इनवाती व अन्य सदस्यों के द्वारा क्षेत्रवासियों, दंगल प्रेमियों व पहलवानो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक जन संख्या में पहुँच कर कार्यक्रम के सफल बनाये।

