Type Here to Get Search Results !

रिश्वत के 24 हजार रूपये पुलिस कर्मी से वापस कराने का दावा, गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन

रिश्वत के 24 हजार रूपये पुलिस कर्मी से वापस कराने का दावा, गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन  

गोंगपा ने छपारा थाना के पुलिस कर्मी से पीड़ित से लिए गये रिश्वत के पैसे वापस करायें 

रिश्वत ही नहीं मुर्गा और भुट्टा के साथ फल्ली की चटनी खाने के भी लगे आरोप 




छपारा। गोंडवाना समय। 

पुलिस थाना छपारा में 24 सितंबर 2025 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छपारा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ पीड़ितों ने पहुंचकर थाना प्रभारी को 24 हजार रूपये रिश्वत में लेने की आपबीती सुनाये तो थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता व गंभीरता दिखाते हुये तत्काल मामले में एक्सन लिया और संबंधित पुलिस कर्मी से रूपये वापस करने के लिये कहा।


यह जानकारी गोंगपा संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच छपारा पुलिस थाना में हुई। वहीं इस संबंध में गोंगपा के पदाधिकारी ने बकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है। 

आंदोलन किये जाने की रणनीति एवं सहमति बनाई गई


गोंगपा छपारा ब्लॉक ईकाई की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि 24 सितंबर 2025 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक संगठन छपारा की बैठक जिला पंचायत सदस्य कार्यालय ललिता रावेनशाह उईके नक्षत्र लॉन के पास आयोजित की गई थी जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने विभिन्न विषयों को मीटिंग के दौरान चर्चा में शामिल किया गया।
                वहीं संगठन का विस्तार, पदाधिकारियों का प्रशिक्षण, सेक्टर इकाइयों का मजबूत गठन, छपारा में कार्यकर्ता सम्मेलन, गोंडवाना गोंड सम्राट राजा राम सिंह उईके भवन निर्माण गढ़ी पुलघाट, आगामी बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम एवं क्षेत्रीय सेक्टरों के कार्यक्रम, विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, भ्रष्टाचार, जनता के साथ हो रहे अन्याय को लेकर बैठक में गहन चर्चा एवं चिंतन किया गया। इन समस्याओं को लेकर जल्द ही आगामी समय में छपारा में जिला स्तरीय बड़ा आंदोलन किये जाने की रणनीति एवं सहमति बनाई गई है। 

सभी प्रकोष्ठ मोर्चा उपस्थित रहे 

पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अनुरुद्ध धुर्वे ने संगठन की बैठक की अध्यक्षता किया। जिसमें ब्लॉक के सभी सेक्टर अध्यक्ष नियुक्त हुए मुख्य मार्गदर्शक जिला कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष मसराम एवं रावेनशाह उईके जिला प्रवक्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अखिल भारतीय कोया पुनेम संघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी तिरु. धरम शाह उईके, दादा मंगल शाह पंद्रे जी, दादा जगदेव शाह कुमरे जी, दादा नन्हे लाल कुमरे, दादा सियालाल बरकडे जी, दादा भूरा लाल इरपची जी, कुर्रोचिया ब्लॉक अध्यक्ष जी, शिव दयाल उईके जी, गयालाल उईके जी सभी प्रकोष्ठ मोर्चा उपस्थित रहे!

मुरझोर हत्याकांड में सूक्ष्म जांच का खुलासा जल्द किया जायेगा 


बैठक के दौरान कार्यकर्ता पदाधिकारी मुरझोर हत्याकांड के संबंध में प्रशासन से जबाव तलब करने तहसील कार्यालय पहुंच गए और तहसीलदार से पूछा गया कि बताओ जो ज्ञापन दिया गया था उसमें क्या कार्यवाही की है जिसमें उन्होंने बताया कार्यवाही चल रही है। सूक्ष्म जांच का खुलासा जल्द किया जाएगा कि बात कही गई। बाकी वरिष्ठ अधिकारियों से इस विषय में बात करने को कहा गया। इसके तुरंत बाद सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता छपारा पुलिस थाना पहुंचे। 

तत्काल पैसा वापस करने की मांग की गई एवं नारेबाजी की गई 

पुलिस थाना छपारा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एकता के साथ तेंदनी निवासियों की समस्या को रखा। गोंगपा की आयोजित मीटिंग में आदिवासी प्रार्थियों द्वारा बताया गया था कि छपारा पुलिस थाना में पदस्थ एक पुलिस कर्मचारी के द्वारा प्रकरण में एफआईआर के नाम से रफा दफा करने के लिए झूठे इल्जाम में 24 हजार रुपए ऐंठ लिया गया है।
                    जिस पर त्वरित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जाबाज सिपाहियों द्वारा स्पष्टता से जानकारी ली गई। जिसमें सही पाए जाने पर पुलिस कर्मचारी के विरुद्ध ईमानदार थाना प्रभारी के माध्यम से तत्काल पैसा वापस करने की मांग की गई एवं नारेबाजी की गई। जिसमें छपारा पुलिस थाना प्रभारी ने कार्यवाही करते हुए संबंधित पुलिस कर्मचारी से पैसे लेने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करना पड़ा एवं पैसा वापस कराना पड़ा। यही है गोंडवाना की ताकत है कि किसी के साथ अन्याय होता है तो संगठन पूरी लड़ाई लड़ रहा है जिसमें सभी का सहयोग समर्थन होना चाहिए। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.