एफआईआर दर्ज, अवैध कीटनाशक विक्रय पर अमर राय के खिलाफ कार्यवाही
40 दिनों बाद कृषि विभाग ने बण्डोल थाना में दर्ज कराई एफआईआर
बीते तीन वर्षों से धड़ल्ले से कलारबांकी में कृषि सामग्री की दुकान चला रहा था अमर राय
दैनिक गोंडवाना समय के ध्यानाकर्षण के बाद हरकत जागा कृषि विभाग
सिवनी। गोंडवाना समय।
अवैध रूप से कलारबांकी में बैठकर धड़ल्ले से बीते लगभग 3 से 4 वर्ष से अमर राय कृषि सामग्री, खाद, बीज, कीटनाशक दवाई की बिक्री कर रहा था।
कलारबांकी में अमर राय द्वारा कृषि सामग्री बेचने की दुकान न तो कृषि विस्तार अधिकारी को कभी दिखाई दी, न ही ग्राम सेवक को और न ही कृषि विभाग के निरीक्षण करने वाले अधिकारी कर्मचारी को भी यह दुकान नहीं दिखाई दी। वहीं अमर राय के द्वारा कलारबांकी में दुकान खोलकर कृषि सामग्री के साथ कीटनाशक दवाई बेचने के बाद जुलाई माह में जब किसानों की लाखों की मक्का की फसल बर्बाद हो गई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दी थी आंदोलन की चेतावनी
किसानों ने जब कलेक्टर कार्यालय सिवनी में पहुंचकर जनसुनवाई में 23 जुलाई को शिकायत किया तो फिर कृषि विभाग के अधिकारी निरीक्षण पर किसानों के खेतों तक पहुंचे और अमर राय की दुकान तक पहुंचे लेकिन तब तक अमर राय अपनी दुकानदारी समेट कर खाली कार्टून छोड़कर गायब हो चुका था।
किसानों के द्वारा बार-बार शिकायत करने के और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा आंदोलन की चेतावनी देने के बाद कृषि विभाग सिवनी के द्वारा शिकायत के लगभग 40 दिनों बाद अमर राय के विरूद्ध बण्डोल पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
23 जुलाई 2025 को बनाया था पंचनामा
हम आपको बता दे कि 23 जुलाई 2025 को सहायक संचालक पवन कुमार कौरव, कृषि विस्तार अधिकारी व अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में अमर राय के कृषि सामग्री व कीटनाशक दवाएं बेचने के संंबंध में निरीक्षण किया जाकर पंचनामा तैयार किया गया था। आखिर इतने दिनों तक कृषि विभाग ने अमर राय पर एफआईआर क्यों दर्ज नहीं कराया था।
इस संबंध में किसानों ने लगभग 3 बार शिकायत किया था। वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह अरबे के द्वारा इस संबंध में आंदोलन की चेतावनी दी जाकर बीते दिनों ही शासन प्रशासन को पत्र लिखा था।
किसानों की समस्या को लेकर गोंडवाना समय द्वारा 23 जुलाई 2025 के पश्चात से ही कृषि विभाग व शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया जा रहा था। आखिरकार अमर राय के विरूद्ध कृषि विभाग ने 12 सितंबर को बण्डोल थाना में एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी दी है।
दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देश एवं उप संचालक कृषि श्री सुधीर कुमार धुर्वे के मार्गदर्शन में शुक्रवार 12 सितम्बर को कृषि विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। सहायक संचालक श्री पवन कौरव ने निरीक्षण के दौरान अमर राय द्वारा कीटनाशक दवाओं का अवैध विक्रय किया जाना पाया। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना बंडोल में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
कलेक्टर ने कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए अवैध विक्रय एवं मिलावटी कृषि आदानों पर सख्त रोक लगाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुकानों का नियमित निरीक्षण कर केवल पंजीकृत एवं गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान ही किसानों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उप संचालक कृषि श्री धुर्वे ने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे।
एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहे अधिकारी-कर्मचारी
वहीं जब इस संबंध में गोंडवाना समय द्वारा कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों से और बण्डोल पुलिस थाना में अमर राय की एफआईआर के संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो कुछ कर्मचारियों ने हाईप्रोफाईल मामला होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं बण्डोल पुलिस थाना में भी एक दूसरे पर और विवेचक अधिकारी तक मामला झूलता ही रहा।



