सागौन के गीले लट्ठे को अवैध रूप से परिवहन करते हुये पकड़ा
वन परिक्षेत्र सिवनी (सामान्य) से काटकर ले जा रहे थे सागौन
सिवनी। गोंडवाना समय।
रजनीश कुमार सिंह भा.व.से. उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी (म.प्र.) ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 24.10.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सागौन के गीले लट्ठे को अवैध रूप से परिवहन करते हुये खवासा स्थित टोल प्लाजा में महिन्द्रा बोलेरो वाहन को वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टॉफ द्वारा पकड़ा गया। पकडेÞ गये वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 9 नग सागौन के गीले लट्ठे पाये गये। जिनकी मात्रा 1.793 घ.मी. पाई गई।
ब्रजमोहन बघेल के खेत का होना पाया गया
वाहन चालक से परिवहन कर ले जा रहे वनोपज के संबंध में उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। वाहन चालक से मौका स्थल पर पूछताछ की गई जिसमें उसके द्वारा जप्त वनोपज वन परिक्षेत्र सिवनी (सामान्य) के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिघरा, जिला-सिवनी (म.प्र.) का होना बताया गया।
वाहन चालक से प्राप्तं जानकारी के अनुसार घटना स्थल ग्राम तिघरा पहुंचकर खवासा(बफर) परिक्षेत्र के स्टॉफ द्वारा मौका सत्यापन किया गया, सत्यापन के दौरान घटना स्थल क्षेत्र के स्थानीय निवासी कृषक ब्रजमोहन बघेल के खेत का होना पाया गया।
प्रकरण दक्षिण सिवनी (सा.) वनमण्डल सिवनी का होने के कारण मय वाहन, वनोपज एवं पकडेÞ गये 02 आरोपी सहित वन परिक्षेत्र कुरई (सामान्य) को दिनांक 24.10.2025 को हस्तांरित कर दिया गया। उक्त की गई कार्यवाही में वन परिक्षेत्र खवासा (बफर) के स्टॉफ सम्मिलित रहें।

