Type Here to Get Search Results !

ओमकार सिंह मरकाम को अपना किला बचाने करना पड़ेगा जददोजहद

ओमकार सिंह मरकाम को अपना किला बचाने करना पड़ेगा जददोजहद

गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी की मजबूत उपस्थिति से रहेगा त्रिकोणीय संघर्ष


हरी सिंह मरावी एवं राजा वली सिंह मरावी की विशेष रिपोर्ट/
डिंडौरी। गोंडवाना समय।डिण्डोरी जिले की विधानसभा समय-समय पर हुए परिसीमन में क्षेत्र परिवर्तन होते रहे है। डिण्डौरी विधानसभा के नाम पर परिवर्तन शुभारंभ से अभी तक नहीं हुआ है । जैसा कि शहपुरा विधानसभा के पूर्व में मेंहदवानी विधानसभा हुआ करता था । वर्ष 1977 के परिसीमन में मेंहदवानी का नाम परिवर्तन कर शहपुरा विधानसभा बनाया गया। मेंहदवानी विधानसभा के नाम पर 1957 एंव 1962 में चुनाव हुए थे । ओमकार सिंह मरकाम डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से लगातार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत रहे हैं । जिसे कायम रखना ओमकार सिंह मरकाम के लिए चुनौती साबित हो सकता है क्योंकि वर्ष 2013 और 2008 के चुनावों में वह मध्य प्रदेश में जीत का हैट्रिक लगाने वाली भाजपा के उम्मीदवारों को शिकस्त दे चुके हैं । विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने 2013 के चुनावों में 43.84 प्रतिशत मत यानी 76,866 वोट पाकर जीत हासिल की थी जबकि भाजपा के जयसिंह मरावी को 40.20 प्रतिशत मत यानी 70,478 वोट मिले थे । देखा जाए तो दोनों दलों के मत प्रतिशत में काफी कम अंतर है । वर्ष 2008 के चुनाव में भी ओमकार सिंह मरकाम ने भाजपा के ओम प्रकाश धुर्वे को मात दे चुके हैं, उन्होंने 47286 वोट हासिल किए थे जबकि भाजपा के ओम प्रकाश धुर्वे को 42116 वोट मिले थे । वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस और भाजपा के वोट प्रतिशत में करीब तीन प्रतिशत का अंतर रहा था । ऐसे में दोनों दलों के लिए अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित यह सीट चुनौती साबित होगी । भाजपा अपने किलेबंदी के जरिये इस सीट को कांग्रेस के कब्जे से मुक्त कराना चाहेगी, वहीं अगर कांग्रेस पार्टी ने पुन: ओमकार सिंह मरकाम को टिकिट दिया तोे मरकाम के लिए इतिहास को दोहराने की लड़ाई लड़नी होगी, समाचार लिखते तक डिण्डौरी, शहपुरा विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए है। वहीं गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी 2003 की तरह तुफानी तैयारी से विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला रही है । डिण्डौरी विधानसभा से गंगा सिंह पटटा जो कि वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी है उनको गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है । पूर्व में भी गंगा सिंह पटटा डिण्डौरी विधानसभा से लड़ चुके है । इस बार वे भी लगातार अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहै है । अब देखना यह है, कि किस प्रत्याशी के भाग्य में 2018 का राजयोग है।

जबलपुर के अनुप सिंह मरावी बने दो बार शहपुरा के विधायक

अनुप सिंह मरावी जबलपुर जिले के कुण्डम तहसील अंतर्गत ग्राम लोहकरी के है जो लगातार जन संघ (जनता पार्टी और अब भारतीय जनता पार्टी ) से जुड़े रहे, जिन्हें पार्टी ने मण्डला जिले की शहपुरा विधानसभा से प्रतिनिधित्व का मौका दिया और वे लगातार दो बार विजयी रहे है। अनुप सिंह मरावी वर्तमान में लोहकरी ग्राम में निवासरत है, वृद्धावस्था के कारण पार्टी कार्यक्रमों में भाग नहीं ले पा रहे है।

1977 में मोतीसिंह साण्डया निर्दलीय विधायक बने

मोती सिंह साण्डया ग्राम धरमगढ़ भैंसवाही (सक्का) के निवासी रहे । जो सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्यरत रहे । वे वर्ष 1977 में निर्दलीय स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में डिण्डोरी विधानसभा में खड़े हुए और उन्होने अपने निकटतम प्रत्याशी श्रीमति पार्वती बाई मरकाम जनता पार्टी को 6001 मतो से हराकर विजयी रहे है । मोती सिंह साण्डया समाजसेवी धोकलसिंह साण्डया के पुत्र थे।

डिण्डौरी विधानसभा - 1957 से अब तक

1957 द्वारका प्रसाद अनंतराम इंडियन नेषनल कांग्रेस
1962 बसोरी सिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस
1967 एस. लाल इंडियन नेषनल कांग्रेस
1972 सुंदरलाल उरेर्ती इंडियन नेषनल कांग्रेस
1977 मोतीसिंह साण्डया स्वतंत्र/निर्दलीय
1980 धरम सिंह मसराम इंडियन नेषनल कांग्रेस (आई)
1985 धरम सिंह मसराम इंडियन नेषनल कांग्रेस (आई)
1990 जेहर सिंह मरावी भारतीय जनता पार्टी
1993 नन्हें सिंह ठाकुर इंडियन नेषनल कांग्रेस
1998 जेहर सिंह मरावी भारतीय जनता पार्टी
2003 दुलीचंद उरेर्ती भारतीय जनता पार्टी
2008 ओमकार सिंह मरकाम इंडियन नेषनल कांग्रेस
2013 ओमकार सिंह मरकाम इंडियन नेषनल कांग्रेस


शहपुरा विधानसभा 1977 से अब तक

1977 अनुप सिंह मरावी जनता पार्टी
1980 सुंदर लाल उरेर्ती इंडियन नेषनल कांग्रेस
1985 अनुप सिंह मरावी भारतीय जनता पार्टी
1990 राम सिंह धुर्वे भारतीय जनता पार्टी
1993 श्रीमति गंगाबाई उरेर्ती इंडियन नेषनल कांग्रेस
1998 श्रीमति गंगाबाई उरेर्ती इंडियन नेषनल कांग्रेस
2003 डॉ. सी.एस.भवेदी भारतीय जनता पार्टी
2008 श्रीमति गंगाबाई उरेर्ती इंडियन नेषनल कांग्रेस
2013 ओमप्रकाष धुर्वे भारतीय जनता पार्टी


बजाग विधानसभा 1967 से 2003 तक

1967 जे. सिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस
1972 मोहन सिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस
1977 चिंताराम मसराम जनता पार्टी
1980 जोधासिंह मरकाम इंडियन नेषनल कांग्रेस
1985 रामभजन पटटा भारतीय जनता पार्टी
1990 ओमप्रकाष धुर्वे भारतीय जनता पार्टी
1993 बसोरी सिंह मसराम इंडियन नेषनल कांग्रेस
1998 ओमप्रकाष धुर्वे भारतीय जनता पार्टी
2003 ओमप्रकाष धुर्वे भारतीय जनता पार्टी

मेंहदवानी विधानसभा 1957 से 1962 तक

1957 रामई सिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस
1962 रूपसिंह इंडियन नेषनल कांग्रेस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.