Type Here to Get Search Results !

मतदाता जागरूकता अभियान में निजी विद्यालय भी बनेंगे सहभागी

मतदाता जागरूकता अभियान में निजी विद्यालय भी बनेंगे सहभागी   

नरसिंहपुर। गोंडवाना समय। विधानसभा चुनाव- 2018 में शतप्रतिशत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्राय: शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में कम रहता है। शहरी क्षेत्रों में भी मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में निजी विद्यालय सहभागी बनेंगे। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी आरपी अहिरवार की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभाकक्ष में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नरसिंहपुर के विभिन्न निजी विद्यालयों के प्राचार्य व संचालकों की उपस्थिति रही। निजी विद्यालयों की ओर से कहा गया कि वे शहर के विभिन्न वार्डों में रैलियां आयोजित करेंगे और मतदाताओं को 28 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। रैली में उनके विद्यालयों की बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्रायें शामिल होंगे।

बच्चों की डायरी में लिखेंगे मतदान की तिथि

जिले में शतप्रतिशत मतदाताओं से मतदान कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए निजी स्कूलों की ओर से बच्चों की डायरी में इस आशय का संदेश भी लिखकर अभिभावकों को दिया जायेगा कि 28 नवम्बर को मतदान करना न भूलें और जागरूक अभिभावक बनें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभात उईके, जिला शिक्षा अधिकारी जेके मेहर, डीपीसी एसके कोष्टी, चावरा विद्यापीठ, एसएनपीएस, जगदगुरू शंकराचार्य विद्यालय, चाणक्य विद्यालय, महाकौशल स्कूल, एकलव्य स्कूल, शालिनी स्मृति विद्यालय, एनपीएस स्कूल, सरस्वती उमावि आदि निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.