लोजपा ने मनाया 19वां स्थापना दिवस
छपारा। गोंडवाना समय।जिला-सिवनी(मध्यप्रदेश) में लोक जनशक्ति पार्टी का 19वां स्थापना दिवस 28 नवम्बर को शाम 7 बजे केक काटकर मनाया गया। प्रदेश सचिव सुनील डोंगरे ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी एक विचारधारा है जिसका उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।हमारा उद्देश्य महज चुनाव लड़ने तक ही सीमित नहीं हैं लोजपा का उद्देश्य है,हमें उस घर में दिया जलाना है जहां सदियों से अंधेरा है। संघर्ष के गर्भ से पैदा लिया हुआ संगठन ही सत्ता में आने पर आमूल-चूल परिवर्तन कर सकता है। कार्यक्रम में लोजपा के प्रदेश सचिव सुनील डोंगरे, जिलाध्यक्ष-सिवनी विजय ठाकरे, ब्लाक अध्यक्ष छपारा देवेन्द्र वासुकी, जिलाउपाध्यक्ष सावन अग्रवाल और लोजपा कार्यकतार्ओं के बीच सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment