Type Here to Get Search Results !

स्वीप अभियान के अंतर्गत अमरवाड़ा में निकाली गई जागरूकता रैली

स्वीप अभियान के अंतर्गत अमरवाड़ा में निकाली गई जागरूकता रैली 

छिन्दवाड़ा । गोंडवाना समय। जिले के अमरवाड़ा के शासकीय स्नातक महाविद्यालय के गोद ग्राम हिवरासानी में आज स्वीप अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर गोद ग्राम हिवरासानी की प्रत्येक गलियों से होकर आदर्श मतदान केन्द्र हिवरासानी होते हुये उप जेल के पास से गुजरते हुये महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई। शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के प्रभारी प्राचार्य डॉ.आर.एन.झारिया ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के प्रभारी अधिकारी डॉ.ओ.पी.अहिरवार के मार्गनिर्देशन में निकाली गई इस रैली में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वंयसेवकों और एन.सी.सी. के क्रेडिटों ने संयुक्त रूप से मिलकर स्लोगन के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया और अपने मत का प्रयोग मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में करने के लिये प्रेरित किया। समापन अवसर पर प्राचार्य द्वारा रैली को संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में एन.सी.सी. अधिकरी लेफ्टिनेन्ट अरविन्द धुर्वे के साथ ही सर्वश्री आर.एस. वनवासी, विजय मंडराह, दीपक ठाकुर, संतोष ठाकुर, अरूण डेहरिया, गिरीश नामदेव, राजकुमार यादव, कु.विनिता धुर्वे, कु.खुशबू अख्तर, कु.सुरभि जैन, कु.रूपाली साहू, ओमप्रकाश वर्मा, रामकुमार धुर्वे, भवानी विश्वकर्मा और समस्त स्टाफ ने अपनी सहभागिता निभाई। एन.एस.एस./एन.सी.सी.सीनियर अन्डर आफीसर सर्वश्री उमेश इनवाती, सौरभ धुर्वे, सौमी विश्वकर्मा और प्रियंका धुर्वे ने भी कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभाई।


 बांडाबोह पंचायत में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश

छिन्दवाड़ा । गोंडवाना समय। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र सौंसर की ग्राम पंचायत बांडाबोह के ग्रामवासियों द्वारा बांडाबोह से रोहनाकला तक पक्की सड़क और बांडाबोह से रिंग रोड हाइवे खैरवाड़ा मार्ग की मांग कर मतदान का बहिष्कार करने का लेख किये जाने के संबंध में विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में अधिक से अधिक मतदाताओं को स्वीप प्लान के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान करने के संबंध में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करने और की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तत्काल भेजने के निर्देश दिये गये है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कविता बाटला ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा दिये गये निदेर्शों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप को निर्देश दिये है कि स्वीप प्लान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बांडाबोह में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाकर शत-प्रतिशत मतदान करने के संबंध में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करे और की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराये। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.