Type Here to Get Search Results !

मत घबराइए, करिए एक नई शुरूआत:डॉ.राजा धुर्वे

मत घबराइए, करिए एक नई शुरूआत:डॉ.राजा धुर्वे                 घोड़ाडोंगरी में दिया गया कैरियर मार्गदर्शन

बैतुल। गोंडवाना समय। हमारे जिले की मेडिटेक कैरियर इंस्टीट्यूट जो शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही नाम जो बहुत ही अल्प समय मे मेडिकल प्रवेश परिक्षाओं में बेहतर परिणाम देकर जिले का नाम राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर में रोशन किया है,एमसीआई संस्थान बैतूल ने कल ही घोड़ाडोंगरी तहसील के पैराईगल गोटूल तत्वदान संस्थान(हॉस्टल)में सभी स्टूडेंट्स को मार्गदर्शन दिया ,मार्गदर्शन देते हुए एसीआई के डायरेक्टर डॉ. राजा धुर्वे(एमबीबीएस) ने  कहा कि हर कोई नई उम्मीदों के सहारे अपनी मंजिलों की ओर बढ़ता चला जाता है तो क्यों न आप भी कीजिये नई शुरूआत और अपने सपनों को हकीकत में बदलिए,अपनी उम्मीदों की गठरी को खोलने का एक बड़ा मौका इस बार उम्मीदों को टूटने मत दीजिये,उम्मीदों के सहारे एक-एक कदम बढ़ा दीजिये अपनी मंजिलों की ओर,लाइफ के हर मोड़ पर उतार-चढ़ाव मिलते ही हैं लेकिन बावजूद इसके आप अपने सपनों को जीवित रखिये,जिस दिन सपने मर जायेंगे उस दिन जीवन का अर्थ ही खत्म हो जाएगा, सपने जिन्दा रहेंगे तो उन्हें पूरा करने के लिए कदम बढ़ते ही जायेंगे,इस अवसर को एक नए जीवन की तरह देखिये,सब कुछ भुलकर एक नए सिरे से शुरूआत कीजिये,चाहे लाख परेशानियाँ आये लेकिन अपनी निगाह मंजिल पर ही रखिये ,भूल जाइए अपने सारे दुखों को, कमियों को, मुश्किलों को,नई शुरूआत करने से हमारा मतलब है,नए तरीके से सोचना शुरू कीजिये । पुराने विचारों को छोड़ दीजिये डर, टेंशन, विफलताओं के विचार से खुद को आजाद कीजिये,नए तरीके से लक्ष्य प्राप्त करने की प्लानिंग कीजिये । जिन तरीकों को आप आजमा चुके हैं , उन्हें भूलकर नए तरीकों से काम पूरे कीजिये ।  नए लोगों से मिलिए । अपने पुराने लक्ष्यों पर एक बार निगाह दौड़ाईये कि क्या अब भी वे हासिल किये जा सकते हैं ,अपनी आदतों को बदलिए, क्योंकि आदतों से ही इंसान कुछ बन सकता है । अच्छी आदतों को अपनी लाइफ में उतारिये और बुरी आदतों को तुरंत छोड़ने का प्रयास कीजिये, अगर आप मेहनत नहीं करते हैं तो अपनी इस आदत को बदलिए । इस पर सोचने में समय जाया मत कीजिये कि अभी आप कहाँ हैं ! आप जहाँ हैं वहीँ से शुरूआत कीजिये । आप किसी भी परिस्थिति में हों आपको सपने देखने का पूरा हक है । जो इंसान सपने देखता है वह उन्हें पूरा भी कर सकता है । यदि हम इतिहास के पन्नों देखें तो हमें ढेरों ऐसी सफलता की कहानियां मिलेंगी जिन्होंने शून्य से किसी काम की शुरूआत की थी और उन सबने बड़ी से बड़ी सफलताएँ हासिल की हैं ,उनके पास कुछ भी नहीं था लेकिन कुछ नया करने की एक ललक थी ,अपने काम के प्रति जूनून के कारण ही वे कुछ बड़ा कर पाए ,एमसीआई के नितेश धुर्वे ने कहा कि लाइफ में लगातार प्रयास करते रहना ही आपकी सबसे बड़ी पूँजी है । इसी पूंजी के बदौलत आप दुनिया की किसी भी चीज को प्राप्त कर सकते हैं । हर बार के प्रयास से आप कोई न कोई अच्छी चीज जरूर सीखते हैं । इससे आपके अन्दर एक विश्वास पैदा होने लगती है और आप यह आपके लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार साबित होती है,लक्ष्यों को प्राप्त करते समय हमें कई बार हार का सामना भी करना पड़ सकता है, कई तरह की परेशानियाँ भी आ सकती हैं पर घबराने की बजाय आगे बढ़ते रहिये । जो इन्सान परेशानियों से घबराकर राह में रूक जाता है वह कभी भी मंजिल तक नहीं पहुँच पाता जो इन्सान परेशानियों को हँसते हुए झेल लेता है, उसे मंजिल जल्दी ही मिल जाती है । अगर आप इस नए साल में सिर्फ एक आदत अपने जीवन में शामिल कर लें कि लाइफ के हर परिस्थिति में भी आप मुस्कुराते रहेंगे और कभी भी हार नहीं मानेंगे तो यकीन मानिए कि पूरा साल सफलता से भरा होगा ,आपको न केवल अपनी मंजिल मिलेगी, बल्कि आप खुद दूसरों के लिए प्रेरणा बन जायेंगे,इसलिए इस नए साल कुछ नई शुरूआत तो करिए, डर को पीछे छोड़ दीजिये, अपनी सफलता की नई कहानी लिखिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कीजिए ,शाहपुर के मुकेश धुर्वे ने कहा कि बच्चों को संगीत के क्षेत्र में सफल होने के लिए कुछ शानदार तरीके बताए गए,एवं भविष्य में संगीत के क्षेत्र में जो भी  कोर्सेस होते है ओर उनके लिए जो यूनिवर्सिटी करवाते है उनके बारे में विस्तृत में जानकारी दिये,,होस्टल के अधीक्षक श्रीमान संतोष उइके ने भी बच्चों को भविष्य में सफल होने के लिए लक्ष्य का महत्व बताते हुए कहा कि यदि कोई भी स्टूडेंट्स एक निर्धारित लक्ष्य बना कर सही दिशा में मेहनत करता है तो वह सही समय में एक निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाता है,इस कार्यक्रम में प्रमुखरूप से एमसीआई संस्थान टीम  के डॉ.राजा धुर्वे(एमबीबीएस),नितेश धुर्वे ,संतोष धुर्वे,मुकेश धुर्वे,संजय इवने,परस मर्सकोले,संदीप धुर्वे,राकेश कुमरे,अजयपाल उइके,संकेत भलावी,बुधराम धुर्वे,अभिषेक उइके,अंकुश कवड़े उपस्थित थे । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.